Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeमध्य प्रदेशहत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच‎: 11वीं के छात्र की...

हत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच‎: 11वीं के छात्र की पेड़ से टिकी मिली लाश गले में रस्सी और मुंह में रुमाल ठूंसा हुआ था – Ujjain News



पंवासा थाना में शुक्रवार दोपहर केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 11वीं के एक छात्र की लाश मिली। छात्र के गले में रस्सी आैर मुंह में रुमाल ठूंसा हुआ था। छात्र घर से केंद्रीय विद्यालय जाने के लिए निकला था लेकिन एक दोस्त को स्कूल के बाहर ही छोड़कर वह वापस चला

.

पंवासा थाना पुलिस ने बताया पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे की तरफ एफसीआई के गोडाउन के पीछे एक छात्र की लाश पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक किशोर का शव पेड़ के सहारे टिका हुआ मिला। उसके पैर जमीन पर टिके हुए थे और गले में रस्सी एवं मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। उसकी पोजिशन लगभग कुर्सी पर बैठने जैसी थी। शव के पास ही स्कूल बैग और आईडी कार्ड पड़ा था। किशोर की पहचान 17 वर्षीय नैतिक पिता प्रकाश पाल निवासी राज राॅयल इनक्लेव जीरो पाइंट के पास के रूप में हुई।

सूचना मिलने पर नैतिक के परिजन और आसपास के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम भी पहुंची और शाम तक जांच करती रही। इसके बाद पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर स्कूल स्टाफ और नैतिक के सहपाठियों से भी पूछताछ की। पंवासा थाना प्रभारी रवींद्र कटारे ने बताया फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। शनिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मौत की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी।

दो दिन से स्कूल नहीं आया था, तीन दिन पहले आईआईटी कैंपस घूम कर आया था नैतिक केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 11वीं के बी सेक्शन में पीसीएम का छात्र था। पिछले वर्ष वह 11वीं में फेल हो गया था। वह दोबारा 11वीं कक्षा में ही पढ़ रहा था। शिक्षकों का कहना है कि असाधारण रूप से नैतिक अच्छी पढ़ाई कर रिकवर कर रहा था। स्कूल की ओर से विद्यार्थियों को 4 फरवरी को आईआईटी इंदौर कैंपस में भी भ्रमण करवाया गया था।

नैतिक भी अन्य विद्यार्थियों के साथ आईआईटी कैंपस घूमकर आया था। स्कूल प्रबंधन ने अनौपचारिक चर्चा में बताया नैतिक गुरुवार को स्कूल नहीं आया था। शुक्रवार को भी वह अपने एक दोस्त को दोपहिया वाहन पर बैठाकर लाया और स्कूल के बाहर ही छोड़कर दोस्त को यह कहते हुए वापस चला गया कि उसका स्कूल जाने का मूड नहीं है। सहपाठियों ने बताया कि नैतिक देवास रोड के समीप एक कोचिंग पर भी पढ़ने जाता था लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह कोचिंग भी नहीं आया। स्कूल के शिक्षकों के अनुसार नैतिक बेहद सीधा-सादा विद्यार्थी था।

आत्महत्या की तो मुंह में रुमाल क्यों ठूंसा था सहित इन बिंदुओं पर घूम रही पुलिस की जांच

  1. अगर आत्महत्या की तो उसके मुंह में रुमाल क्यों ठूंसा था?
  2. छात्र के पैर जमीन पर पूरी तरह टिके हुए थे। इससे यह संभावना भी है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया।
  3. जांच के दौरान शव पर चोट के निशान नहीं मिले। इससे आत्महत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
  4. पिछले दो दिन से नैतिक स्कूल नहीं जा रहा था। इससे उसके किसी बात को लेकर तनाव में होने की भी आशंका है।

मामले में हर एंगल पर जांच कर रहे

^छात्र की मौत के मामले में हर एंगल पर जांच कर रहे हैं। मामला आत्महत्या का है या हत्या का, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले में जांच की जा रही है। – नीतेश भार्गव, एडिशनल एसपी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular