बदमाश के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है।
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार्रवाई की है। रविवार को पुलिस ने हत्या और लूट के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों के घरों पर ढोल-बाजे के साथ इश्तिहार चिपकाए। तितरा बिशनपुर के मुकेश राय पर पत्नी की हत्या का आरोप है। वह कांड संख्या 309
.
बिशनपुर बखरी के पिंटू कुमार और उनके पिता पर भी पत्नी की हत्या का मामला दर्ज है। यह कांड संख्या 368/24 का मामला है। पुलिस ने इनके घर पर इश्तेहार चिपकाए है। रूपन पट्टी के चंदन कुमार उर्फ बबुआ मोटरसाइकिल लूट कांड (545/22) में फरार हैं।
एक सप्ताह के अंदर सरेंडर करने का आदेश
सकरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। बदमाशों को चेतावनी दी गई है। पुलिस ने तितरा बिशनपुर, बखरी और रूपनपट्टी में इश्तिहार चिपकाए हैं। सभी आरोपियों को एक सप्ताह के अंदर थाना या कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया गया है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी समय सीमा में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घरों की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। पुलिस पहले भी कई बार छापेमारी कर चुकी है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।