गिद्दी | सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में बुधवार को हवन पूजन के साथ नए सत्र 2025-26 का शुभारंभ िकया गया। नए सत्र के शुभारंभ के दौरान मौजूद मांडू विधायक विधायक निर्मल महतो ने दीप प्रज्वलित करते हुए बच्चों को नए सत्र में मन लगाकर से अध्ययन कर
.
भास्कर न्यूज | मगनपुर गोला प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरदगा में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 108 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महायज्ञ के पहले दिन कलशयात्रा िनकाली गई। कलशयात्रा में 2100 महिलाएं व 1100 पुरुष शामिल हुए। सभी श्रद्धालु सुबह पांच बजे के करीब दामोदर नदी तट पर पहुंचे। जहां स्थानीय पुरोहित ने कलशों में जल भरवाया। इसके बाद श्रद्धालु कलश लेकर यज्ञ स्थल के लिए प्रस्थान किये। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान, राम-लखन जानकी जय कन्हैयालाल की आदि के जमकर नारे लगाए गये। जयकारा लगाते हुए सभी कलशयात्री ज्यों ही यज्ञ स्थल पर पहुंचे नव निर्मित हनुमान मंदिर पर राजधानी रांची से लाई गई हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई। बताया गया कि प्रतिमा की ऊंचाई 6 फिट की है। कलशयात्रा में शामिल संतोष चौधरी ने कहा कि अनुष्ठान से लोगों के मन में भक्ति व आस्था की भावना जगती है। मौके पर लाल किशुन महथा, परमेश्वर महथा, मनोहर महथा, अखिलेश्वर महथा, कजरु करमाली, संकुल महथा, दीपक महथा, पंसस संध्या देवी, भुवनेश्वर महतो, जगेश्वर महतो, विंदेश्वर महतो, जगत महतो, जानकी महथा , प्रकाश महथा, दिनेश महथा सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गई चितरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में चैत्र नवरात्र के छठे दिन गुरुवार को मां दुर्गे की छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई। इधर रजरप्पा स्थित गिरी बाबा आश्रम में भी विधिवत रूप से लगातार पूजा अर्चना की जा रही हैं। यहां 9 कलश स्थापित कर छठे दिन भी पूजा अर्चना की गई। मौके पर आचार्य गिरी बाबा ने बताया कि मां कात्यायनी की पूजा से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही उनका हर दुख दूर होता है।