भोपाल में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हिंदू एकता शोभायात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार को संत नगर स्थित निजी गार्डन में जय मां भवानी हिंदू संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु हिंदू ने संबोधित करते हुए
.
कार्यक्रम में संत नगर के प्रमुख हिंदू सम्राट हीरो हिंदू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनमें महेश आहूजा, ओम हिंदू, आकाश हिंदू, नानक दादलानी, प्रभुदास मूलचंदानी, अशोक तनवानी, मधु घनश्यानी, नवीन भोजवानी, राजकुमार दादवानी, रवि लालवानी, समीर राजानी और नरेंद्र तहलियानी प्रमुख थे।