Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeमध्य प्रदेशहमला हुआ तो कैसे निपटेंगे, बुधवार को मॉकड्रिल: 4 बजे रेस्क्यू...

हमला हुआ तो कैसे निपटेंगे, बुधवार को मॉकड्रिल: 4 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन, शाम 7.30 बजे 12 मिनट के लिए ब्लैकआउट, किसी तरह की रोशनी नहीं जलेगी – Indore News


केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में बुधवार (7 मई) को होने वाली मॉक ड्रिल के लिए एमपी के भी पांच शहरों को चुना गया है। इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी शामिल हैं। इन शहरों में कल होमगार्ड, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ और पुलि

.

इसे लेकर मंगलवार शाम को कलेक्टर कार्यालय परिसर में शाम से शुरू हुआ बैठकों का दौर रात तक चलता रहा।

कलेक्टर आशीषसिंह ने बताया कि सिविल डिफेंस के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल की जाएगी। यह सावधानी के लिए की जा रही है, लोगों को किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है।

दो मॉकड्रिल में चार तरह की तैयारियां देखेंगे

कलेक्टर आशीषसिंह ने बताया कि मॉकड्रिल दो चरणों में होगी। एक शाम 4 बजे और दूसरी 7.30 बजे। इससे पहले हम सभी अस्पतालों में रेडक्रॉस के साइन भी बनाएंगे। पहली एक्सरसाइज तीन चरणों में होगी। जबकि दूसरी में पूरे शहर में एक साथ सायरन बजाकर ब्लैकआउट किया जाएगा। इसके लिए शहर के सभी बीएसएनएल के टॉवर पर सायरन लगाए जाएंगे।

पहली मॉकड्रिल, समय शाम 4 बजे

एक्सरसाइज-1 : किसी बिल्डिंग में आग लगने पर तब वहां कैसे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाए।

एक्सरसाइज-2 : हमला होने पर कोई बिल्डिंग डेमेज हो जाती है तो वहां किस तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन करना है। यदि अस्थायी अस्पताल की जरुरत पड़ती है तो उसे कैसे पूरा किया जाए।

एक्सरसाइज-3 : कोई ऐसा इलाका जो खतरे में आ गई वहां से नागरिकों को निकालकर बंकर या सुरक्षित जगह पर ले जाना है तो उसकी भी मॉकड्रिल की जाएगी।

दूसरी मॉकड्रिल, समय शाम 7.30 बजे

शाम 7.30 बजे सायरन बजाकर ब्लैक आउट की मॉकड्रिल की जाएगी। 12 मिनट बाद फिर से सायरन बजेगा। इसके बाद लाइट चालू कर दी जाएगी। इस दौरान पावर बैकअप, मोमबत्ती, टॉर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन उसकी रोशनी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। बाहर से अंधेरा दिखना चाहिए, तभी ब्लैक आउट की मॉकड्रिल सफल होगी।

इस दौरान स्ट्रीट लाइट भी बंद की जाएगी। रोड पर चल रहे वाहन चालकों को भी सायरन बजते ही अपनी लाइटें बंद करना होंगी। सायरन बंद होने के बाद वे भी लाइट ऑन कर सकेंगे।

अस्पतालों को भी इमरजेंसी लाइट ही चालू रखना है। उन्हें पर्दे लगाना होंगे, ताकि रोशनी बाहर न निकल सके।

बुधवार को व्यापारियों के साथ बैठक, उन्हें भी जागरुक करेंगे

बुधवार को अस्पताल संचालकों, व्यापारी संगठनों, शॉपिंग मॉल संचालकों के साथ बैठक भी होगी। उन्हें भी जागरुक करेंगे, ताकि वे भी लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार हो सकें और आपात स्थिति होने पर सुरक्षा इंतजाम कर सकें। वे पहले से ही तैयार रहें।

सिविल डिफेंस प्लान बनेगा, महत्वपूर्ण भवनों की मैपिंग करेंगे

सिविल डिफेंस प्लान बनाने के लिए भी आदेशित किया गया है। अगले दो दिनों में बनाएंगे। महत्वपूर्ण बिल्डिंग, संस्थानों की मैपिंग की जाएगी। पहले के सायरन डिएक्टिवेट हो गए थे। बीएसएनएल के टॉवर पर सायरन लगाए जाएंगे ताकि पूरे शहर में एक साथ सायरन बजा सकें।

ये खबर भी पढ़ें-पाकिस्तान से तनाव के बीच कल 244 जगह मॉक ड्रिल

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच बुधवार (7 मई) को देश के 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों की मॉक ड्रिल होगी। गृह मंत्रालय ने इन इलाकों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया है। ये सामान्य प्रशासनिक जिलों से अलग हैं। पढ़ें पूरी खबर…

एमपी के 5 शहरों में कल मॉक ड्रिल:भोपाल-इंदौर, जबलपुर-कटनी और ग्वालियर में सायरन, ब्लैकआउट और रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के साथ साझा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के मद्देनजर प्रदेश के पांच शहरों में मॉक ड्रिल होगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। बता दें कि देश के 244 शहरों में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मॉक ड्रिल करने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासनिक जिलों से अलग हैं सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular