हमीरपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हमीरपुर में गैस लीकेज से सिलेंडर में आग लगी।
हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मलिकुआ चौराहे पर रविवार दोपहर एक घर में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। घटना उस समय हुई जब एक महिला रसोई में खाना बना रही थी। सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और देखते ही देखते आग लग गई।
परिवार के सदस्यों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार सिलेंडर में पहले से गैस लीकेज की समस्या थी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

हालांकि रसोई का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। गैस एजेंसी को भी सूचना दी गई है। एजेंसी द्वारा सिलेंडर में लीकेज के कारणों की जांच की जाएगी।