हमीरपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
हमीरपुर में नवविवाहिता की मौत।
हमीरपुर जनपद के बिवांर थाना क्षेत्र के मवईजार गांव में शनिवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान शिवानी (22) पत्नी राकेश के रूप में हुई है, जिसकी शादी बीते दिसंबर माह में हुई थी। घटना को लेकर मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतका के चचेरे भाई महेश मिश्रा ने बताया कि शिवानी मूल रूप से बांदा जनपद के ग्राम करहिया, पोस्ट लामा की रहने वाली थी। आरोप लगाया गया है कि ससुराल पक्ष ने पहले उसे खाने में ज़हर दिया, फिर फांसी के फंदे में लटकाकर घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
परिजनों का कहना है कि शादी के वक्त ससुरालियों ने लड़के को पीसीएस की तैयारी कर रहा बताकर धोखे में रखा और करीब 15 लाख रुपये दहेज में लिए। यह रकम मृतका के पिता देवदत्त मिश्रा ने खेत बेचकर दी थी।
इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले ही ससुराल वालों की ओर से अतिरिक्त 50 हजार रुपये की मांग की गई थी, जिसे मजबूरी में भेजा भी गया था। लेकिन इसके बाद भी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सिलसिला नहीं रुका। परिजनों का कहना है कि शिवानी की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है और वे जल्द ही इस मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।
इधर, सूचना मिलने पर बिवांर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं आई है, लेकिन प्राप्त शिकायत के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।