हरदा कृषि उपज मंडी में 12 से 14 अप्रैल तक कृषि उपजों की नीलामी बंद रहेगी। मंडी सचिव अशोक ठाकुर ने इस बारे में जानकारी दी।
.
बता दें कि 12 अप्रैल को द्वितीय शनिवार का बैंक अवकाश है। जबकि, 13 अप्रैल को रविवार का साप्ताहिक अवकाश और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती का सार्वजनिक अवकाश है। मंडी सचिव ठाकुर ने किसानों से विशेष अपील की है कि वे इन तीन दिनों में अपनी उपज विक्रय के लिए मंडी प्रांगण में न लाएं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मंडी में 1200 से अधिक ट्रालियों से करीब 35 हजार क्विंटल से अधिक की आवक हुई है। आगामी तीन दिन मंडी बंद होने के कारण किसानों ने बड़ी मात्रा में अपनी उपज मंडी में लाई है। हरदा के साथ-साथ सीहोर, नर्मदापुरम, खंडवा और देवास के किसान भी मंडी पहुंच रहे हैं।