हरदा के सिराली थाने में पदस्थ एक कॉन्स्टेबल पर मारपीट करने के आरोप लगे है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि 5 अप्रैल की रात उसने फास्ट फूड विक्रेता के साथ मारपीट की। जिससे युवक को चोट आई। सोमवार को घटना के विरोध में स्थानीय लोगाें ने थाने का घेराव कर क
.
वार्ड नंबर दो का निवासी पीड़ित कृष्णा सिलवटे ने बताया कि वह 5 मार्च को रात साढ़े ग्यारह बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इस दौरान नशे में धुत कॉन्स्टेबल संदीप ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। कॉन्स्टेबल उसे पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले गया। वहां भी उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसके हाथ, सिर और मुंह पर चोटें आईं।
थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की
इस घटना के विरोध में सोमवार शाम सात बजे मेघनाथ चौक पर रहने वाले सहित अन्य ग्रामीण थाने के सामने एकत्रित हुए। उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया और आरोपी कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच करने की मांग की।
थाना प्रभारी संदीप यादव ने बताया

पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। पीड़ित का मेडिकल कराया जाएगा और दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।