Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeराज्य-शहरहरदा नपा में फाइलें गायब होने का मामला: हाईकोर्ट के आदेश...

हरदा नपा में फाइलें गायब होने का मामला: हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व सीएमओ समेत तीन अधिकारियों पर एफआईआर – Harda News


हरदा नगर पालिका में तीन साल पुरानी छह महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने का मामला सामने आया है। शुभम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद वर्तमान सीएमओ कमलेश पाटीदार ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज

.

पुलिस ने नगर पालिका के तत्कालीन सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव, इंजीनियर हरिओम दोगने और जलप्रदाय प्रभारी राजेंद्र पाराशर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, शुभम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शहर में विभिन्न विकास कार्य किए थे। इन कार्यों से संबंधित छह अलग-अलग फाइलें तैयार की गई थीं।

वर्तमान सीएमओ कमलेश पाटीदार ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

तत्कालीन सीएमओ सहित 3 पर केस

फाइलों के गायब होने के कारण कंपनी को उनके किए गए कार्यों का भुगतान नहीं मिल पा रहा है। थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 324(5), 318(3), 3, 5 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही विवेचना पूरी कर आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular