हरदा में शनिवार को मेंटेनेंस कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरिया ने बताया कि 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 केवी खेड़ीपुरा और कलेक्ट्रेट फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा।
.
इस दौरान बिजली सप्लाई बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में घंटाघर, सिद्धिविनायक रेजिडेंसी, साईं आर्य कॉलोनी, विकासनगर और खेड़ीपुरा शामिल हैं।
बिजली कंपनी ने नागरिकों से असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी होते हुए सहयोग की अपील की है। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे इस अवधि के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।