Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeमध्य प्रदेशहरदा में किसानों का धरना: बोले- नहर में पानी नहीं पहुंचने...

हरदा में किसानों का धरना: बोले- नहर में पानी नहीं पहुंचने से 40 गांवों की फसलें खतरे में, NH-59 पर चक्काजाम की चेतावनी – Harda News


हरदा में सिंचाई के लिए पानी न मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को अबगांवकला के पास धरना दिया। उन्होंने बताया कि तवा डैम से 27 मार्च को मूंग की फसल के लिए पानी छोड़ा गया था। लेकिन, चार दिन बीत जाने के बाद भी जुगरिया माइनर और उसके नीचे के क्षेत्रों तक

.

किसान नेता रामजीवन बास्ट ने बताया कि 29 तारीख को जिले में नहर का पानी आया था। लेकिन टेल एरिया की मेन कैनाल में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। नहर विभाग का कोई भी अधिकारी फील्ड पर मौजूद नहीं है। करीब 30 से 40 गांवों के किसानों को पलेवा के लिए पहला पानी नहीं मिल पाया है।

औसरा बंदी लागू करने की मांग

समस्या की मुख्य वजह है कि जुगरिया माइनर से ऊपर की सभी माइनरों में हेड एरिया के किसान गेट लगाकर अनुचित तरीके से पानी रोक रहे हैं। किसानों की मांग है कि उन्द्राकच्छ से एचवीसी में डिस्चार्ज के अनुसार हेड क्षेत्र की सभी नहरों का पानी निर्धारित किया जाए। साथ ही औसरा बंदी लागू की जाए।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर शाम तक टेल एरिया में पानी नहीं पहुंचता है, तो वे NH-59 अबगांवकला पर अनिश्चितकालीन धरना और चक्काजाम करेंगे। उनकी मांग है कि सिंचाई विभाग के कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल पर मौजूद रहें और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की नियुक्ति की जाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular