हरदा के गोंदागांव स्थित 400 वर्ष पुराने गंगेश्वरी मठ की जमीन विवाद में नया मोड़ आया है। मठ के महंत विष्णु भारती ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम खुलासे करते हुए अगले सप्ताह से ‘मठ बचाओ सनातन बचाओ’ यात्रा की घोषणा की।
.
समिति पर उठाए सवाल
महंत ने मठ की जमीन को लेकर बनाई गई समिति पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि समिति में आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोग हैं, जिनमें से कुछ पर गोशाला में अनियमितता के आरोप हैं। समिति के सदस्य गठन के बाद से मठ की व्यवस्थाएं देखने नहीं आए।
जमीन बेचने के आरोपों का खंडन
महंत ने अपने ऊपर लगे जमीन बेचने के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि 2021 से महंत बनने के बाद एक इंच जमीन नहीं बेची गई है। वर्तमान में मठ के पास 270 एकड़ जमीन है, जिसमें से 100 एकड़ पर आम लोगों का कब्जा है। उनके कार्यकाल में असिंचित जमीन को सिंचित किया गया है।
आरटीई एक्टिविस्ट आनंद जाट ने स्पष्ट किया कि मठ की 4000 एकड़ जमीन पूर्व महंत के कार्यकाल में बेची गई थी और वर्तमान महंत का इससे कोई संबंध नहीं है।