हरदा की सिराली पुलिस ने अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जब्त हथियारों की कीमत 1 लाख 42 हजार रुपए है।
.
एसपी अभिनय चौकसे ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार तस्करी के लिए घूम रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सिराली संदीप यादव के नेतृत्व में एक टीम हरदा रोड पेट्रोल पंप के पास पहुंची। यहां संदीप साकल्ले (21) को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिली। पूछताछ में संदीप ने बताया कि उसने पिस्टल सांई कुचबंदिया से खरीदी थी।
हरदा में दूसरी गिरफ्तारी, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद पुलिस ने टिमरनी-हरदा मुख्य मार्ग पर भारत पेट्रोल पंप के पास से घेराबंदी कर सांई कुचबंदिया (24) को भी गिरफ्तार किया। सांई टंकी मोहल्ला, वार्ड नंबर एक का रहने वाला है। उसके पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया। उसने बताया कि हथियार वीके कलोसिया (हरदा) से खरीदे थे और इन्हें बेचने के लिए साथियों को दिए थे।
दो आरोपियों को कुसियया और चारुवा से पकड़ा सांई कुचबंदिया के खुलासे के बाद पुलिस ने राकेश कीर (20), निवासी ग्राम कुसिया, हंडिया को पकड़ लिया। उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने हरिपुरा में शुभम कीर (20), निवासी ग्राम हरिपुरा चारुवा, छीपाबड़ को भी गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी में एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
आरोपियों से 1.57 लाख का सामान जब्त पुलिस का कहना है कि चारों आरोपियों से पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। जब्त किए गए सामान की कीमत 1.57 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी संदीप साकल्ले (21) निवासी टिमरनी, सांई कुचबंदिया (24) निवासी हरदा, राकेश कीर (20) निवासी हंडिया और शुभम कीर (20) निवासी छीपाबड़ के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और किन लोगों तक इनकी सप्लाई होने वाली थी।

