हरदोई में आज कांग्रेस नेताओं ने दलित बाहुल्य गांवों में चौपालें लगाई और 24 दिसंबर को होने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च की तैयारी की। इस दौरान कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया। कांग्रेस का कहना है कि
.
आंदोलन के उद्देश्य
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि वे प्रत्येक ब्लॉक के पांच दलित बाहुल्य गांवों में चौपालें लगाएंगे। इस अभियान का उद्देश्य डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ विरोध जताना है।
संघ के लोगों ने निकाली थी डॉ. अंबेडकर की शवयात्रा
सुरसा ब्लॉक के ग्राम मेड़ू में कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में चौपाल लगाई गई। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी मातृ संस्था संघ हमेशा से डॉ. अंबेडकर और संविधान के खिलाफ रही है। आशीष कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि 1949 में संघ के गुरु गोलवलकर ने संविधान विरोधी लेख लिखे थे और संघ के लोगों ने डॉ. अंबेडकर की शवयात्रा तक निकाली थी।
अमित शाह के इस्तीफे की मांग
आशीष कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के अपमान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को मजबूती से उठाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक गृह मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
आंबेडकर सम्मान मार्च
कांग्रेस ने 24 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकालने का भी ऐलान किया। इस मार्च का उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के योगदान और उनके सम्मान को बनाए रखना है।