Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशहरदोई में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी: लाखों के आभूषण और...

हरदोई में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी: लाखों के आभूषण और नकदी हुए गायब, चोरी की घटनाएं रोकने में पुलिस नाकाम – Hardoi News


हरदोई में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया है, चोरों ने 10 लाख से अधिक के जेवरात और 1 लाख से अधिक की नकदी चोरी कर ले गए है। जनपद में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, जिनपर पुलिस लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है।

.

पिहानी थाना क्षेत्र के शहादतनगर में ज्वैलर्स की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले मेन रोड पर भी चोरी की घटना हो चुकी है। घटना को लेकर पीड़ित ज्वैलर्स दुकान के मालिक ने स्थानीय पिहानी थाना की पुलिस को वारदात की जानकारी दी है। घटना की सूचना मिलने पर पिहानी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।

1 लाख दस हजार नगदी सहित 10 लाख रुपए के लगभग के आभूषण हुए चोरी शहादतनगर में अनूप कुमार सिंह की ज्वेलर्स की दुकान है। अनूप ने बताया हर रोज सुबह 10 से 11 के बीच दुकान खोलते है लेकिन आज किसी निजी काम में व्यस्त होने के कारण लेट से दुकान खोलने आए तो देखे दुकान में लगे शटर का लॉक टूटा हुआ था।

अंदर प्रवेश किए तो देखते ही समझ में आ गया की दुकान में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। दुकानदार ने बताया कि दुकान के अलमीरा से चोरों ने करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और 1 लाख 10 हजार की नकदी की चोरी कर ली है, जिसमे अधिकांश जेवरात कस्टमर के लिए बनाए हुए थे।

प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने मामले की जांच की जा रही, अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular