Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहरदोई में दो पक्षों में पथराव, VIDEO: 4 के खिलाफ केस...

हरदोई में दो पक्षों में पथराव, VIDEO: 4 के खिलाफ केस दर्ज, गांव में पुलिस बल तैनात – Hardoi News


फैजी खान | हरदोईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मटियामऊ गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्ष दूसरे पर ईंट-पत्थरों से हमला करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जिसमें हमलावर खुलेआम पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और स्थिति को काबू में करने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई। गांव निवासी शाहिन बानो ने कोतवाली मल्लावां में शिकायती पत्र देकर पथराव और हमले के आरोप लगाए हैं। उनकी तहरीर पर पुलिस ने गांव के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और घटना के हर पहलू पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है, ताकि भविष्य में किसी तरह की अशांति न फैल सके।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में लगातार पुलिस निगरानी जारी है और किसी भी प्रकार की अफवाह या नई घटना को रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

फिलहाल मटियामऊ गांव की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव का माहौल अभी भी बना हुआ है। पुलिस प्रशासन शांति बहाली के प्रयासों में लगातार जुटा हुआ है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular