Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहरदोई में रोड साइड खड़ी कार बनी आग का गोला: ASP...

हरदोई में रोड साइड खड़ी कार बनी आग का गोला: ASP पश्चिम के आवास के पास हुई घटना, दमकल ने आधे घंटे में पाया काबू – Hardoi News


हरदोई में गुरुवार को एएसपी पश्चिमी के आवास से कुछ ही दूरी पर रोड किनारे खड़ी एक कार अचानक धू-धू कर जलने लगी। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा

.

जानकारी के अनुसार, एएसपी पश्चिमी के आवास से कुछ दूरी पर स्थित डीएम चौराहे पर कार का मालिक अपनी गाड़ी को रोड के साइड में खड़ी कर किसी काम से चला गया था। जहां कार खड़ी थी, वहीं बगल में कूड़ा जल रहा था, जिसकी चिंगारी से कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।

घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर एक दमकल पहुंचा और करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन विभाग के क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत थी कि कार में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular