हरदोई में गुरुवार को एएसपी पश्चिमी के आवास से कुछ ही दूरी पर रोड किनारे खड़ी एक कार अचानक धू-धू कर जलने लगी। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा
.
जानकारी के अनुसार, एएसपी पश्चिमी के आवास से कुछ दूरी पर स्थित डीएम चौराहे पर कार का मालिक अपनी गाड़ी को रोड के साइड में खड़ी कर किसी काम से चला गया था। जहां कार खड़ी थी, वहीं बगल में कूड़ा जल रहा था, जिसकी चिंगारी से कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।

घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर एक दमकल पहुंचा और करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन विभाग के क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत थी कि कार में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।