फैजी खान | हरदोईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
अतरौली-मलमार्ग और भट्टपुर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन जारी है।
हरदोई के अतरौली क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का संचालन सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गया है। अतरौली-मलमार्ग और भट्टपुर मार्ग पर इन वाहनों का बेरोकटोक आवागमन जारी है। इससे दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ गया है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। पिछले छह दिनों में यातायात पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। इस दौरान करीब 1 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस ने 800 से अधिक वाहन सीज किए हैं। साथ ही 6000 से ज्यादा चालान काटे गए हैं।
इन कार्रवाइयों के बावजूद अतरौली और भट्टपुर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों का संचालन रुका नहीं है। स्थानीय पुलिस की उदासीनता से वाहन चालक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। भारी वाहनों की वजह से इन मार्गों पर जाम की स्थिति बन रही है। इससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को ट्रकों और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर सख्त नियंत्रण करना होगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराने की मांग की है। लोगों का मानना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो सड़क हादसों में वृद्धि हो सकती है।