जितेंद्र कुमार | चित्रकूट4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चित्रकूट के हरदोई के बेहटा गोकुल के मवैया गांव निवासी 70 वर्षीय झम्मनलाल की कर्वी में अचानक मौत हो गई। मृतक झम्मनलाल बदलू के पुत्र थे।
परिजनों के अनुसार, झम्मनलाल घर से हरदोई जाने के लिए निकले थे। लेकिन वह किसी कारण चित्रकूट पहुंच गए। परिजनों ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन नहीं लगा।
पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन के माध्यम से परिजनों को घटना की सूचना दी। शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।