हरमनप्रीत कौर
WPL: डब्ल्यूपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत मिल गई है। टीम को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब टीम का खाता खुल गया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला नहीं चला। वे गुजरात जायंट्स के मैच में केवल चार ही रन बनाकर आउट हो गईं। इस बीच उन्हीं की टीम की साथी नैट साइवर-ब्रंट ने कौर का रिकॉर्ड उनकी मौजूदगी में ही तोड़ दिया। अब वे मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।
नैट साइवर-ब्रंट ने एमआई के लिए डब्ल्यूपीएल में बनाए सबसे ज्यादा रन
महिला प्रीमियर लीग का ये तीसरा सीजन खेला जा रहा है। पहली ही सीजन में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस खिताब पर कब्जा किया था। इस बीच हरमनप्रीत कौर ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए डब्लयूपीएल में 19 मैच खेलकर 595 रन बनाए हैं। वे इससे पहले इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं, लेकिन अब नैट साइवर-ब्रंट ने उन्हें पीछे कर दिया है।
नैट साइवर-ब्रंट ने खेली धमाकेदार पारी
नैट साइवर-ब्रंट ने मुंबई इंडियंस के लिए 21 मैच खेलकर 641 रन बना दिए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए 5 अर्धशतक लगाए हैं। अब पहले नंबर पर नैट साइवर-ब्रंट हैं और दूसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर चली गई हैं। मंगलवार को खेले गए इस सीरीज के दूसरे मैच में नैट साइवर-ब्रंट ने फिर से कमाल की पारी खेली। उन्होंने 39 बॉल पर 57 की धमाकेदार पारी खेली। आउट होने से पहले वे अपनी टीम को जीत के बिल्कुल करीब तक पहुंचाने में कामयाब रही हैं।
पहले मैच में भी चला था नैट साइवर-ब्रंट का जादू
इस सीजन के पहले मैच में भी नैट साइवर-ब्रंट ने 59 बॉल पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 बॉल पर 42 रन बनाए थे। हालांकि दो बड़ी पारियों के बाद भी मुंबई इंडियंस को जीत नसीब नहीं हुई थी। अब देखना है कि जब ये सीजन खत्म होगा तो नैट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर में से कौन सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनती हैं।
यह भी पढ़ें
WPL Points Table: मुंबई ने एक ही जीत से लगा दी छलांग, RCB टॉप पर, इस टीम का नहीं खुला खाता
मोहम्मद अजहरूद्दीन का धमाकेदार शतक, केरल के लिए रच दिया नया इतिहास
Latest Cricket News