Harmanpreet Kaur Runs As ODI Captain: भारतीय महिला टीम ने वड़ोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज महिला टीम को हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 314 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद विंडीज की टीम सिर्फ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई और पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाई। भारत ने 211 रनों से जीत दर्ज की है, जो महिला वनडे क्रिकेट में उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और रेणुका सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम जीतने में सफल हो पाई।
हरमनप्रीत कौर ने किया कमाल
स्मृति मंधाना और डेब्यू कर रही प्रतीका रावल (40 रन) ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मंधाना अपने शतक से चूक गईं और उन्होंने कुल 91 रन बनाए। हरलीन के बल्ले से 44 रन बनाए। टॉप ऑर्डर की तीन बल्लेबाज भारतीय टीम के बड़े स्कोर के लिए अच्छी नींव रख चुकी थीं। इसके बाद हरमनप्रीत ने सिर्फ 23 गेंदों में ही 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। इसी के साथ वह महिला वनडे क्रिकेट में हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय कप्तान बन गई हैं। उनसे पहले मिताली राज महिला वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर कुल 5319 रन बना चुकी हैं।
अभी तक 26 वनडे मैचों में की है कप्तानी
हरमनप्रीत कौर ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 26 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 1012 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। महिला वनडे क्रिकेट में कप्तान के दौरान 143 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है।
मंधाना ने खेली दमदार पारी
स्मृति मंधाना पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं और इस मैच में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। वह 91 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना की शानदार पारी के बाद हरलीन देयोल (50 गेंद में 44 रन), हरमनप्रीत कौर (23 गेंद में 34 रन), रिचा घोष (12 गेंद में 26 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (19 गेंद में 31 रन) ने तेजी से रन बनाए, जिससे भारतीय टीम ने 300 रनों के आंकड़े को पार किया। बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद रेणुका सिंह ने पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है।
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बड़ा ऐलान, सभी को मिलेगी फ्री एंट्री
Latest Cricket News