Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeदेशहरियाणा कांग्रेस इंचार्ज टिकट दावेदारों के सामने रोए,VIDEO: नाम कटने पर...

हरियाणा कांग्रेस इंचार्ज टिकट दावेदारों के सामने रोए,VIDEO: नाम कटने पर नेताओं ने घेरकर हंगामा किया; कुछ लोग बचाकर ऑफिस लेकर गए – Haryana News


इस तस्वीर में दीपक बाबरिया टिकट दावेदारों को चुप रहने की बात कहते हुए रोते हुए दिख रहे हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस 32 उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी कर चुकी है। लिस्ट में 28 विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। इसके अलावा, 2019 में विधानसभा चुनाव हारे प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को होडल, जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट, JJP के बा

.

कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद दावेदारों में खासी नाराजगी है। दावेदार अपनी नाराजगी दर्ज कराने के लिए दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंच रहे हैं। यहां वह 2 बार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया का घेराव कर चुके हैं। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कांग्रेस के दावेदारों ने बाबरिया का घेराव किया हुआ है। यहां टिकट दावेदारों का गुस्सा देखकर बाबरिया रोने लग गए।

दीपक बाबरिया जब ऑफिस की तरफ जा रहे थे तो लोगों ने उन्हें रोककर सवाल पूछने शुरू कर दिए।

दीपक बाबरिया के 2 वायरल वीडियो में क्या…

पहला वीडियो: दावेदार गुस्से में सवाल पूछ रहे

एक वीडियो में दीपक बाबरिया टिकट दावेदारों से घिरे हुए हैं। जिनकी टिकट कटी है, वह गुस्सा कर रहे हैं। दावेदारों का कहना है कि हम पिछले 5 सालों से अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव हैं। तय शुल्क देकर हमने आवेदन भी किया, लेकिन टिकट उन लोगों को दे दी गई, जिन्होंने आवेदन तक नहीं किया।

बाबरिया लोगों की तरफ देख तो रहे हैं, लेकिन वह चुप हैं। इसके बाद कुछ नेता बाबरिया को ऑफिस के अंदर लेकर गए, वहां उन्होंने दोबारा नेताओं से बातचीत की।

दूसरा वीडियो – बाबरिया बोले- 10 लोगों की कमेटी

दूसरे वीडियो में दावेदारों के शोर करने पर एक व्यक्ति लोगों को चुप रहने की बात कहते हुए साहब (दीपक बाबरिया) की बात सुनने को कहता है। इसके बाद बाबरिया कहते हैं कि मैंने तो कोशिश की है कि आप सभी BCA से हैं या अन्य वर्कर हैं। हमारी सब कमेटी में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM साहब हैं। मधुसूदन मिस्त्री हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन हैं। यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी हैं। इसके अलावा हरियाणा अध्यक्ष उदयभान को मिलकर 10 लोगों की कमेटी है।

मैं अपना काम बताता हूं। आप जो कुछ भी देते हैं, वह मैं माकन साहब के हाथों में दे देता हूं। अल्टीमेट डिसीजन कमेटी तय करती है। कमेटी का प्रोसीजर वह है, जो कमेटी मेंबर कहते हैं। वह उसी हिसाब से डिसीजन लेती है। उसमें किसने क्या कहा, क्या लिखा वह सब कंसीडर किया जाता है।

इस बीच किसी के बोलने पर दीपक बाबरिया गुस्सा हो जाते हैं। वह तेज आवाज में कहते हैं कि किससे बात करनी है।

जब टिकट के दावेदारों ने हंगामा करना शुरू किया तो कुछ लोगों ने दीपक बाबरिया को वहां से निकाला और ऑफिस के अंदर लेकर गए।

जब टिकट के दावेदारों ने हंगामा करना शुरू किया तो कुछ लोगों ने दीपक बाबरिया को वहां से निकाला और ऑफिस के अंदर लेकर गए।

लाेग बोले- आप हमारे हनुमान हो

बाबरिया ने कहा कि कल-परसों जब सूची आएगी, मैं जानता हूं तब आप में से लोग बहुत दुखी होंगे। आपसे क्षमा भी मांगता हूं। इस पर कुछ लोग बोलने लगते हैं, ऐसे मत बोले सर, आप हमारे बब्बर शेर हो। आपने बहुत लड़ाई लड़ी है हमारे लिए। ये जितने भी आदमी हैं, ये सब आपके लिए खड़े हैं।

लोगों ने यहां तक कह दिया कि आप हमारे हनुमान हो सर। लोगों की ये बातें सुनकर बाबरिया भावुक हो गए और रोने लगे। लोगों ने पानी पिलाकर ढांडस बंधाया। लोगों ने कहा कि आज जो भी फैसला लेंगे वह हमें मान्य होगा।

बाबरिया ने कहा- 2-3 दिन धैर्य रखना

बाबरिया ने लोगों ने निवेदन किया कि 2-3 दिन धैर्य रख लेना। हो सकता है कि मेरी राहुल जी से मुलाकात हो जाए, अगर मेरी सुन ली तो संभावना है कि दो-तीन लोगों का भला हो जाए। इस समय हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि सरकार बनानी है। आप में से कई विधायक भी बनेंगे, हो सकता है कि हम सब सेनापति बनकर लड़ाई करने के लिए भी जाएं। मैं यह जरूर कहूंगा कि यदि सरकार बनती है तो आप सबके सहयोग से ही बनेगी।

प्रशस्ति के बारे में दी जानकारी

बाबरिया ने टिकट कटे दावेदारों से कहा कि आपने लोगों ने जो इंटरव्यू दिए हैं, उसके लिए मैं प्रशस्ति पत्र तैयार करवा रहा हूं। मैंने कई लेटर ऐसे देखे हैं, जिन्हें सोनिया जी ने लिखा है, प्रियंका जी ने लिखा है। कई लोगों के पास इंदिरा जी के लेटर भी रखे हुए हैं। मैं भी इस बार राहुल जी के सिग्नेचर के साथ आप लोगों के लिए ये लेटर बनवा रहा हूं। आप लोग उसे अपनी फाइल में संभाल कर रख सकते हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी को आपके काम के बार में पता रहे।

ये खबरें भी पढ़ें…

हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:ED केस में फंसे-नूंह हिंसा आरोपी समेत 28 विधायकों को दोबारा टिकट; BJP बोली- क्राइम चैंपियनशिप

हरियाणा चुनाव, कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे युवा

हरियाणा में कांग्रेस कैंडिडेट्स का पूरा एनालिसिस:BJP में मची भगदड़ के बीच पार्टी का सेफ गेम; सांसदों को संदेश- एक हद तक ही सुनवाई



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular