Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeदेशहरियाणा का पहला एयरपोर्ट केंद्र सरकार संभालेगी: नौकरी पर नियुक्ति भी...

हरियाणा का पहला एयरपोर्ट केंद्र सरकार संभालेगी: नौकरी पर नियुक्ति भी वही करेंगे; प्रदेश सरकार के पास सिर्फ जमीन का मालिकाना हक रहेगा – Hisar News


हरियाणा का पहला एयरपोर्ट जल्द ही शुरू होगा। (फाइल फोटो)

हिसार में बन रहे हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ही संभालेगी। इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) चलाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट को AAI को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसका सबसे बड़ा असर ये पड़ेगा कि एयरपोर्ट के इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑपरेश

.

हरियाणा सरकार के पास सिर्फ इस जमीन का मालिकाना हक रहेगा। इससे पहले एयरपोर्ट में डेवलपमेंट का सारा काम हरियाणा सरकार से ही कराया गया। इसकी सुरक्षा का जिम्मा भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पास रहेगा। अभी हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन के 300 जवान इसकी सुरक्षा में तैनात हैं। जिन्हें बाद में गेट के बाहर तैनात किया जा सकता है।

हैंडओवर होने के बाद मिलेगा एयरपोर्ट को लाइसेंस हिसार एयरपोर्ट को अभी उड़ान शुरू करने का नागरिक उड्‌डयन विभाग से लाइसेंस नहीं मिला है। हरियाणा सरकार इसको लेकर डीजीसीए से संपर्क कर चुकी है। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हैंडओवर होने के बाद इसे लाइसेंस मिल जाएगा। उसके बाद यहां से उड़ानें शुरू हो सकेंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टाइम लेकर इसका उद्घाटन कराया जाएगा।

शुरुआत में 5 राज्यों से होगी कनेक्टिविटी हिसार एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए सरकार एलायंस एयर से समझौता कर चुकी है। शुरू में यहां से 5 राज्यों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। जिनमें अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद शामिल है। शुरू में यहां से 70 सीटर उड़ानें शुरू होंगी। अगर इतने पैसेंजर मिले तो ठीक वर्ना इसे घटाकर 40 सीटर उड़ान तक सीमित कर दिया जाएगा। इस मामले में 2 जनवरी को डीजीसीए नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार नर हरि सिंह बांगर ने भी यहां का दौरा किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular