Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeदेशहरियाणा का बजट 1.95 लाख करोड़ होने की संभावना: 7 मार्च...

हरियाणा का बजट 1.95 लाख करोड़ होने की संभावना: 7 मार्च से शुरू होगा सत्र, बतौर वित्त मंत्री CM सैनी का पहला बजट, बैठक बुलाई – Haryana News


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज बजट पर अंतिम चर्चा करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने कैबिनेट के मंत्रियों और पार्टी विधायकों की दो दिवसीय मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में बजट को लेकर आने वाले सुझावों को सीएम सैनी अपने बजट में शामिल करेंगे। हरियाण

.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री के तौर पर पहला बजट पेश करेंगे। सरकार की ओर से हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का संभावित शेड्यूल जारी किया जा चुका है।

1.95 लाख करोड़ का होगा बजट

हरियाणा का अगले वित्त वर्ष का बजट 1.95 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है। मुख्यमंत्री चूंकि वित्त मंत्री भी हैं, इसलिए उनके निर्देश पर अगले साल का बजट तैयार किया जा रहा है। बजट को लेकर बुलाई गई मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा को भी इस चर्चा के लिए बुलाया गया है। CM सैनी ने मंत्रियों समेत सभी को व्यक्तिगत पत्र भेजकर न केवल आमंत्रित किया है।

बजट को लेकर बुलाई गई इस दो दिवसीय मीटिंग में सभी मंत्री विधायक शामिल होंगे।

खट्‌टर ने 1.89 लाख करोड़ का बजट पेश किया

पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने बतौर वित्त मंत्री 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट अनुमान पेश किया था। हालांकि, वर्ष 2024-25 के दौरान लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए। इसके कारण आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण विकास कार्यों पर काफी असर पड़ा।

अब स्थानीय निकाय चुनाव के कारण भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। पूरे साल 3 बार चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण बजट में किए प्रावधान के बावजूद पैसा खर्च नहीं हो पाता है। इसलिए इस बार अनुमान है कि 1.95 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाए।

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बजट का प्रावधान होगा

लाडो लक्ष्मी योजना पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। इस बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के बजट का प्रावधान किया जाएगा। इस योजना के तहत सूबे की गरीब महिलाओं को 2100 रुपए महीना सरकार देगी। इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनकी उम्र 18 से 60 साल तक होगी और आर्थिक रूप से कमजोर होंगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं।

यहां पढ़िए बजट सत्र का संभावित शेड्यूल

7 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी। सत्र की अवधि 7 मार्च से 25 मार्च तक रहेगी। इसमें 9 सिटिंग रखी गई हैं। 19 दिन के शेड्यूल में 10 छुट्टियां हैं। बजट सत्र की अवधि पर अंतिम फैसला बिजनेस एडवाइजरी (BAC) की बैठक में होगा।

गवर्नर के अभिभाषण से शुरू होगा सेशन

पहले दिन 7 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद 8 व 9 मार्च को अवकाश रहेगा। फिर 10 से 12 मार्च तक अभिभाषण पर चर्चा होगी। वहीं, 12 मार्च को अनुपूरक अनुमान की दूसरी किस्त पेश की जाएगी।

इसके बाद 13 मार्च को CM सैनी 2025-26 का बजट पेश करेंगे। शेड्यूल में इसके बाद 14 से 16 मार्च तक अवकाश दर्शाया गया है। यह छुट्‌टियां होली के चलते होंगी। इसके बाद 17 व 18 को बजट अनुमानों पर चर्चा होगी। फिर 19 से 21 तक कोई बैठक नहीं होगी।

24 मार्च को CM चर्चा का देंगे जवाब

22 और 23 मार्च को फिर शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद 24 मार्च को CM बजट अनुमानों पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। इसी दिन बजट पर मतदान होगा। 25 को अंतिम दिन विधान कार्य होंगे और सत्र समाप्त हो जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular