Sunday, April 13, 2025
Sunday, April 13, 2025
Homeगुजरातहरियाणा के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मंगेतर दिल्ली में टीचर: पार्थिव...

हरियाणा के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मंगेतर दिल्ली में टीचर: पार्थिव देह से पूछती रही- बेबी, तू आया नहीं मेरे लिए, तू तो बोलके गया था – Rewari News


शहीद के अंतिम दर्शन के वक्त सवाल पूछती मंगेतर सानिया।

जगुआर क्रैश में शहीद हुए हरियाणा के फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के अंतिम संस्कार के समय मंगेतर सानिया का वीडियो सामने आया है। इसमें वह सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर वाले बॉक्स से लिपटी हुई हैं।

.

वह सिद्धार्थ के सिर की तरफ रखी फोटो से पूछती हैं-” बेबी, तू आया नहीं मेरे लिए, तू तो बोलके गया था, मैं आऊंगा तुझे लेने”। इस दौरान वह सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर वाले बॉक्स को खटखटाती हुई भी नजर आ रही हैं।

यह वीडियो उस वक्त का है, जब सिद्धार्थ की पार्थिव देह रेवाड़ी के सेक्टर 18 स्थित नए घर में पहुंची थी। इस दौरान एयरफोर्स के जवानों और परिजनों ने सानिया को वहां से हटाया। सिद्धार्थ की 10 दिन पहले ही सानिया से सगाई हुई थी। वह दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में टीचर है। उसके चंद दिनों में सिद्धार्थ से इतनी अटैच कैसे हो गई, इससे सिद्धार्थ के परिवार वाले भी हैरान हैं।

मंगेतर सानिया के शहीद के अंतिम दर्शन करते 3 PHOTOS…

मंगेतर सानिया लगातार सिद्धार्थ की पार्थिव देह से सवाल पूछती रही कि उसे लेने क्यों नहीं आए।

अंतिम दर्शन के वक्त मंगेतर सानिया शहीद की फोटो से बात करती रही।

अंतिम दर्शन के वक्त मंगेतर सानिया शहीद की फोटो से बात करती रही।

शहीद सिद्धार्थ से बात करते हुए मंगेतर पार्थिव देह वाले बॉक्स को भी खटखटाती रहीं।

शहीद सिद्धार्थ से बात करते हुए मंगेतर पार्थिव देह वाले बॉक्स को भी खटखटाती रहीं।

MSc और Bed पढ़ीं सानिया, अरेंज मैरिज होनी थी सानिया मूल रूप से रेवाड़ी जिले के गढ़ी बोलनी गांव की रहने वाली है। सानिया ने MSc और Bed की पढ़ाई की है। अब वह दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। उसके पिता एक कंपनी में सप्लाई चेन संभालते हैं। सिद्धार्थ के साथ उसकी अरेंज मैरिज हो रही थी। पारिवारिक मित्र ने ही यह रिश्ता कराया था।

23 को सगाई, 31 को लौटे, 2 अप्रैल को शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ सानिया से रिश्ता तय होने के बाद 20 मार्च को छुट्‌टी पर आए थे। इसके बाद 23 मार्च को रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच में दोनों की सगाई हुई। 31 मार्च को सिद्धार्थ अपनी ड्यूटी पर गुजरात के जामनगर में लौट गए।

2 अप्रैल की रात को वह को-पायलट मनोज के साथ फाइटर जैट जगुआर लेकर निकले लेकिन वह क्रैश हो गया। जिसमें सिद्धार्थ शहीद हो गए। दोनों की शादी 2 नवंबर को होनी थी। जिसके लिए घर में तैयारियां भी चल रहीं थीं। शादी के लिए ही परिवार ने भालखी माजरा गांव छोड़ रेवाड़ी के सेक्टर-18 में नया घर खरीदा था। मगर, वहां दुल्हन की डोली की जगह सिद्धार्थ की पार्थिव देह आई।

23 मार्च को सगाई के दिन सानिया को इंगेजमेंट रिंग पहनाने के बाद उसके हाथ को चूमते सिद्धार्थ। इस दौरान दोनों ही बहुत खुश नजर आ रहे थे।

23 मार्च को सगाई के दिन सानिया को इंगेजमेंट रिंग पहनाने के बाद उसके हाथ को चूमते सिद्धार्थ। इस दौरान दोनों ही बहुत खुश नजर आ रहे थे।

सिद्धार्थ एयरफोर्स में फाइटर पायलट भर्ती हुए थे सिद्धार्थ ने साल 2016 में NDA की परीक्षा पास की थी। 3 साल की ट्रेनिंग के बाद सिद्धार्थ ने फाइटर पायलट के तौर पर एयरफोर्स जॉइन की। एयरफोर्स में ट्रेनिंग समेत 5 साल की सर्विस पूरी होने के बाद वह 2020 में फ्लाइट लेफ्टिनेंट बन गए।

सिद्धार्थ परिवार की चौथी पीढ़ी से थे, जो फौज में थे। इससे पहले उनके पड़दादा डालूराम ब्रिटिश शासन के अधीन आती बंगाल इंजीनियर्स में थे। सिद्धार्थ के दादा रघुवीर पैरामिलिट्री फोर्स में थे। इसके बाद इनके पिता सुशील यादव भी एयरफोर्स में रहे।

4 अप्रैल को शहीद के अंतिम संस्कार के मौके पर भी मंगेतर सानिया फूट-फूटकर रो रहीं थी।

4 अप्रैल को शहीद के अंतिम संस्कार के मौके पर भी मंगेतर सानिया फूट-फूटकर रो रहीं थी।

एयरफोर्स ने की थी सिद्धार्थ की बहादुरी की तारीफ सिद्धार्थ 31 मार्च को ड्यूटी पर लौटने के बाद 2 अप्रैल को जगुआर फाइटर जेट लेकर जामनगर एयरफील्ड से नाइट मिशन पर रवाना हुए थे। उनके साथ को-पायलट मनोज भी थे। रात करीब 9:30 बजे जामनगर शहर से 12 किमी दूर सुवारडा गांव के पास उनका जगुआर क्रैश हो गया था। विमान के जमीन से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। जिससे मलबा दूर तक फैल गया। क्रैश होने से पहले सिद्धार्थ ने साथी मनोज को इजेक्ट करा दिया। वह खुद भी इजेक्ट कर सकते थे, लेकिन वह चाहते थे कि विमान को आबादी से दूर ले जाएं। वह इसमें तो कामयाब हो गए, लेकिन खुद भी शहीद हो गए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular