Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा के स्कूलों में फ्री बस सेवा जारी रहेगी: विभाग ने...

हरियाणा के स्कूलों में फ्री बस सेवा जारी रहेगी: विभाग ने जारी की गाइडलाइन; 1 किलोमीटर से अधिक दूरी वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ – Haryana News


पूर्व सीएम मनोहर लाल ने 16 जनवरी 2024 को विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना की शुरुआत की थी।

हरियाणा के स्कूलों में पहली से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए फ्री बस सेवा इस साल भी जारी रहेगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को लेटर जारी किया गया है। इस योजना के तहत उन छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा जिनका स्कूल उनक

.

इस व्यवस्था का प्रबंधन संबंधित विद्यालय की प्रबंधक समिति (SMC) के द्वारा किया जाएगा, जिसके भुगतान के लिए विभाग संबंधित स्कूल मुखिया के (VPSY) के HDFC के बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

विभाग ने लेटर भेजकर ये जानकारी मांगी

शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जारी की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा ब्याज से संबंधित राशि सरकार के रिसीप्ट हैड में जमा करवाकर के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसकी सूचना निदेशालय को 30 अप्रैल तक परीक्षा शाखा की ई-मेल eduhry.exam@gmail.com पर भिजवाने को कहा गया है।

यहां देखिए शिक्षा विभाग का ऑर्डर…

MIS पोर्टल पर अपलोड करना होगा डाटा

हरियाणा सरकार ने पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को परिवहन सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को गाइडलाइन जारी कर दी है। अप्रैल माह से शुरू हुए शिक्षा सत्र के दौरान ही सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को निशुल्क विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना के तहत बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी किए गए लेटर के अनुसार निशुल्क परिवहन व्यवस्था का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं का दूरी सहित डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनका डाटा दूरी के साथ, वाहनों की सूची, रूट मैप अपलोड किया जाएगा।

पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने शुरू की थी योजना

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने 16 जनवरी 2024 को विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना की शुरुआत की थी। यह योजना हर जिले के एक खंड में लागू की गई थी। बाद में इसे पूरे जिले में लागू करना था। इसके तहत कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों को परिवहन व्यवस्था दी जानी थी। 50 से अधिक छात्र होने पर दूरदराज के स्कूलों में जाने वाले छात्रों को मुफ्त बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिन गांवों में विद्यार्थियों की संख्या पांच से दस है, वहां शिक्षा विभाग की ओर से परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जानी थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular