Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा चुनाव में अब चलेगा मनाने का दौर: कांग्रेस के 31,...

हरियाणा चुनाव में अब चलेगा मनाने का दौर: कांग्रेस के 31, BJP के 34 सीटों पर बागी खड़े हुए; कुछ दूसरी पार्टी, बाकी निर्दलीय उतरे – Haryana News


हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है। 1700 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। भाजपा-कांग्रेस के 136 में से 91 बागियों ने भी निर्दलीय या दूसरे दलों से पर्चे भर दिए। नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को कांग्रेस में 33, भाजप

.

वहीं, दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने इन्हें मनाने व नाम वापसी के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

कांग्रेस में टिकट कटने के चलते अब तक कुल 37 सीटों पर 59 नेता बागी हुए हैं। 31 सीटों पर 44 नेताओं ने निर्दलीय या दूसरी पार्टियों से नामांकन किया है। पानीपत शहरी सीट से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, पानीपत ग्रामीण से पूर्व पार्षद विजय जैन ने भी इस्तीफा दे आजाद के तौर पर नामांकन किया है।

पानीपत की पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी और हिसार की पूर्व विधायक सावित्री जिंदल नामांकन भरने जाती हुईं।

वहीं, भाजपा में कुल 49 सीटों पर 78 बागी हैं। 34 सीटों पर 47 नेता निर्दलीय या दूसरे दलों से उतरे हैं। पूर्व मंत्री व देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने हिसार, सीएम के मीडिया सलाहकार रहे राजीव जैन ने सोनीपत से निर्दलीय पर्चा भरा है। हालांकि, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा महेंद्रगढ़ से नाम वापस लेंगे।

कांग्रेस ने भिवानी सीट गठबंधन में सीपीआईएम को दी है। उकलाना से सांसद कुमारी सैलजा की जगह पूर्व विधायक नरेश सेलवाल को उतारा। भाजपा व आप ही 90 सीटों पर लड़ रही है। इनेलो-बसपा-हलोपा का गठबंधन है। इनेलो 51, बसपा 37, हलोपा 1 सीट पर लड़ेगी। जजपा-एएसपी ने 85 प्रत्याशी उतारे हैं।

भाजपा से मंत्री और विधायक समेत कई बगावत पर उतरे हिसार से सावित्री जिंदल, गौतम सरदाना, रानियां से रणजीत सिंह, सोनीपत से राजीव जैन, तोशाम से शशिरंजन परमार, गन्नौर से देवेंद्र कादियान, पृथला से नयनपाल रावत व दीपक डागर, लाडवा से संदीप गर्ग, भिवानी से विनोद चावला व प्रिया असीजा, अटेली से संतोष यादव, रेवाड़ी से प्रशांत सन्नी, सफीदों से बचन सिंह व जसबीर देसवाल, बेरी से अमित अहलावत, महम से शमशेर खरकड़ा की पत्नी, झज्जर से सतवीर सिंह, पुंडरी से दिनेश कौशिक, कलायत से विनोद निर्मल व आनंद राणा, इसराना से सत्यवान शेरा आजाद उतरे।

डबवाली से आदित्य देवीलाल, फरीदाबाद NIT से नगेंद्र भड़ाना, खरखौदा से प्रीतम खोखर, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, नूंह से ताहिर हुसैन इनेलो-बसपा गठबंधन, अटेली से सुनील राव, रेवाड़ी से सतीश यादव, बरवाला से प्रो. छत्रपाल, थानेसर से कृष्ण बजाज आप और पानीपत ग्रामीण से रघुनाथ तंवर कश्यप, नरवाना से संतोष दनौदा जजपा से उतर गई हैं।

पुंडरी में तेजबीर, साढ़ौरा में दाताराम, रतिया से लक्ष्मण नापा, गुरुग्राम में जीएल शर्मा कांग्रेस में गए। नारनौल में शिवकुमार मेहता, सत्यव्रत शास्त्री, यमुनानगर में देवेंद्र चावला ने भी भाजपा छोड़ी।

तीन अन्य सीटों पर भी नेताओं में नाराजगी कोसली में बिक्रम ठेकेदार व सतीश खोला, बवानीखेड़ा में बिशंबर व गोहाना में तीर्थ राणा नाराज हैं। रादौर में कर्णदेव कंबोज कांग्रेस में जाने की तैयारी कर रहे हैं।

अंबाला कैंट में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा ने नामांकन दाखिल किया।

अंबाला कैंट में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा ने नामांकन दाखिल किया।

कांग्रेस के ये प्रमुख चेहरे दूसरे दलों से या निर्दलीय लड़ रहे पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, सज्जन ढुल, सतबीर भाणा, सुनीता बात्तान, नलवा में संपत्त सिंह, बल्लभगढ़ में शारदा राठौर, तिगांव में ललित नागर, बवानीखेड़ा में रामकिशन फौजी, सतबीर रतेरा, बरोदा में कपूर नरवाल, भिवानी में अभीजित लाल सिंह व नीलम अग्रवाल, अंबाला सिटी में जसबीर मलौर आजाद उतरे।

अटेली से हेमंत शर्मा, पानीपत शहरी से रोहिता रेवाड़ी, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, बरवाला में संजना सातरोड, हांसी से नरेश यादव, बहादुरगढ़ से राजेश जून, उचाना कलां से वीरेंद्र घोघड़िया, दिलबाग संडील, जींद से प्रदीप गिल, झज्जर से संजीत कबलाना, गोहाना से हर्ष छिक्कारा, गुहला से दिल्लूराम बाजीगर व नरेश ढांडे, कलायत से सतविंद्र राणा, अनीता ढुल, दीपक निर्मल, सुमित कुमार, कोसली से मनोज कोसलिया, पटौदी से सुधीर चौधरी ने भी निर्दलीय नामांकन कर दिया।

वहीं अंबाला कैंट में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा ने डेमोक्रेटिक फ्रंट, साढौरा से बृजपाल छप्पर, नरवाना से विद्या रानी दनौदा इनेलो-बसपा गठबंधन, जगाधरी से आदर्श पाल आप के टिकट पर उतर गए हैं। वहीं, गुरुग्राम में पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल भाजपा में चली गईं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular