Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeदेशहरियाणा निकाय चुनाव, वोटर लिस्ट में अंतर मिला: एक महीने में...

हरियाणा निकाय चुनाव, वोटर लिस्ट में अंतर मिला: एक महीने में गुरुग्राम-हिसार समेत 6 निगमों में मतदाता बढ़े, मानेसर में घटे; 2 जगह बदलाव नहीं – Haryana News


ये तस्वीर गुरुग्राम की है। रविवार को वोटिंग के दिन वोटर लिस्ट में नाम न मिलने पर सेक्टर-32 स्थित मतदान केंद्र में लोगों ने हंगामा किया था।

हरियाणा के 9 नगर नगर निगम समेत 40 निकायों में रविवार को हुई वोटिंग के बाद बढ़ी हुई वोटरों की संख्या को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 4 फरवरी को राज्य चुनाव आयोग की तरफ से जारी वोटरों की संख्या और 2 मार्च को चुनाव वाले दिन आयोग की वेबसाइट पर वोटिंग डैशबोर्

.

हिसार और गुरुग्राम समेत 6 नगर निगम ऐसे हैं, जहां 3 से लेकर 5 हजार तक वोटर बढ़े हैं। वहीं इन दिनों में मानेसर नगर निगम में 3 वोटर कम हुए हैं। अंबाला और सोनीपत नगर निगम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

रविवार को वोटिंग के दिन करनाल और गुरुग्राम में लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम न मिलने पर हंगामा किया था। करनाल से कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार मनोज वधवा की पत्नी आशा वधवा ने ADC एवं निर्वाचन अधिकारी यश जालुका को इसकी लिखित में शिकायत भी दी है।

अब पढ़िए किस नगर निगम में कितने वोट बढ़े …

1. गुरुग्राम में 5 हजार 358 वोटर बढ़े हरियाणा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर वोटिंग डैशबोर्ड पर अपलोड की गई गुरुग्राम नगर निगम के वोटरों की संख्या 9 लाख 2 हजार 779 दर्शाई गई, जबकि पिछले महीने 4 फरवरी को आयोग द्वारा गुरुग्राम नगर निगम के वोटरों की संख्या 8 लाख 97 हजार 421 दर्शाई गई थी। दोनों आंकड़ों में 5 हजार 358 का अंतर है।

2. यमुनानगर में 512 वोटर बढ़े यमुनानगर नगर निगम के वोटरों की संख्या 4 फरवरी को राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 3 लाख 54 हजार 766 थी, जो वोटिंग के दिन 2 मार्च को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 3 लाख 55 हजार 278 दर्शाई गई। इस कारण अब 512 वोटर बढ़ गए।

3. रोहतक में 64 वोटर बढ़े रोहतक नगर निगम के वोटरों की संख्या 4 फरवरी को राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 3 लाख 19 हजार 145 दर्शाई गई थी, जबकि वोटिंग के दिन वोटरों की संख्या वेबसाइट की वोटिंग डैशबोर्ड पर 3 लाख 19 हजार 209 दर्शाई गई, जिस कारण वोटरों की संख्या 64 बढ़ गई।

4. फरीदाबाद में 21 वोटर बढ़े फरीदाबाद नगर निगम के वोटरों की संख्या 4 फरवरी को राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 14 लाख 70 हजार 666 बताई गई थी, हालांकि वोटिंग के दिन 2 मार्च को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 14 लाख 70 हजार 687 वोटर दर्शाए गए। जिस कारण 21 वोटर बढ़ गए।

5. हिसार में 14 वोट बढ़ गए हिसार नगर निगम के वोटरों की संख्या राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 फरवरी को 2 लाख 68 हजार 302 बताए थे। हालांकि 2 मार्च को आयोग की वेबसाइट पर वोटिंग डैशबोर्ड पर 2 लाख 68 हजार 316 बताए गए। जिस कारण 14 वोटर बढ़ गए।

6. करनाल में 3 वोटर बढ़े 10 साल CM सिटी रहने वाले करनाल नगर निगम के वोटरों की संख्या 4 फरवरी को राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 3 लाख 1 हजार 915 दिखाई गई थी, 2 मार्च को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर वोटिंग डैशबोर्ड पर 3 लाख 1 हज़ार 918 वोटर दिखाए गए। दोनों में 3 वोटर का अंतर है।

कब तक बनते हैं वोट, 2 नियम जानिए

पहला: RP एक्ट के तहत बनते हैं वोट पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट और नगरपालिका कानून के जानकार हेमंत कुमार ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व कानून (RP Act), 1950, जो देश में सार्वजनिक चुनाव कराने से संबंधित मूल कानून है। इसके अंतर्गत चुनावों की अधिसूचना जारी होने के बाद इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के लास्ट डे 3 बजे तक वोटर लिस्ट में नए वोटरों के नाम जोड़े जा सकते हैं।

इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के जुलाई, 1977 के एक निर्णय- नरेंद्र माड़ीवालापा खेनी बनाम माणिकराव पाटिल का हवाला भी दिया, जिसमें हाईकोर्ट द्वारा इस व्यवस्था को दोहराया गया था।

दूसरा: RTI में आयोग बोला- नामांकन के 10 दिन पहले तक ही बनते हैं वोट हेमंत ने नए वोट बनने को लेकर दूसरा नियम भी बताया। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व एक RTI दायर की गई थी, जिसमें भारतीय चुनाव आयोग (ECI) से जानकारी मिली थी कि आयोग के वर्ष 2009 में जारी एक आदेशानुसार उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख से 10 दिन पहले तक ही नए वोटरों के नाम अपने संबंधित क्षेत्र की वोटर लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं।

इस आधार पर हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2025 तक थी, इसलिए वोटर लिस्ट में नए वोटरों के नाम उसके 10 दिन पहले तक यानी 7 फरवरी 2025 तक ही शामिल किए जा सकते थे।

अब निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान 5 बड़े विवाद पढ़ें :-

1. रोहतक-नूंह समेत 6 जिलों में EVM खराब, हिसार में ढाई घंटे मतदान रुका रहा रोहतक के वार्ड 16 में भारतीय कन्या स्कूल में बनाए गए बूथ के अंदर मेयर वोटिंग की EVM मशीन खराब हो गई। मतदाता शमी ने बताया कि पहले 2 मशीनें लाई गईं, लेकिन वह खराब निकलीं, तीसरी मशीन इनके पास नहीं है। इस वजह से यहां मतदान लेट हुआ।

गुरुग्राम के वार्ड 5 में भी EVM में खराबी आ गई। यहां करीब एक घंटे तक वोटिंग बंद रही। इसके बाद दूसरी मशीन लाकर वोटिंग शुरू कराई गई। नूंह में तावडू नगर पालिका चुनाव बूथ पर EVM मशीन बंद हो गई। यहां करीब सवा घंटे बाद दूसरी मशीन से मतदान शुरू कराया गया।

फतेहाबाद में जाखल के वार्ड-4 में अध्यक्ष पद को लेकर लगाई गई EVM मशीन करीब एक घंटा खराब रही। इसके बाद चुनाव कर्मियों ने इसे बदलकर वोटिंग शुरू कराई। झज्जर में बेरी के वार्ड नंबर 14 में 10 मिनट तक EVM खराब रही। यहां दूसरी EVM रखवाकर मतदान करवाया। हिसार के अर्बन एस्टेट में बनाए गए बूथ नंबर 145 में शाम को 4 बजे EVM खराब हो गई। यहां ढाई घंटे मतदान रुका रहा। कई लोग बिना वोट डाले ही लौट गए।

हिसार के बूथ नंबर 145 में EVM खराब होने की वजह से इंतजार करते वोटर।

हिसार के बूथ नंबर 145 में EVM खराब होने की वजह से इंतजार करते वोटर।

2. करनाल-गुरुग्राम में वोटर लिस्ट से नाम गायब करने के आरोप करनाल से कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार मनोज वधवा की पत्नी आशा वधवा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थित वोटरों को मतदान करने से रोका गया। कई जगहों पर वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम ही गायब कर दिए गए। इस संबंध में उन्होंने जिला सचिवालय पहुंचकर ADC एवं निर्वाचन अधिकारी यश जालुका से शिकायत की।

वार्ड नंबर बदलने के कारण भी वोटर परेशान होते रहे। उन्होंने कहा कि कोई कर्मचारी नहीं बता रहा है कि कहां वोट करना है। इसके चलते वे परेशान होते रहे और समय पर वोट नहीं डाल पाए।

वहीं गुरुग्राम के सेक्टर-7 में वार्ड नंबर 30 और 32 के बूथ पर लोगों ने हंगामा किया। शिव बडोनी नाम के व्यक्ति ने बताया कि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। हमने विधानसभा चुनाव में वोट डाला था, लेकिन निकाय चुनाव में हमारे नाम ही गायब कर दिए। यहां अपडेटेड लिस्ट आनी चाहिए।

ये तस्वीर गुरुग्राम के सेक्टर 32 स्थित मतदान केंद्र की है। लोगों ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है।

ये तस्वीर गुरुग्राम के सेक्टर 32 स्थित मतदान केंद्र की है। लोगों ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है।

3. छह जिलों में फर्जी वोटिंग पर हंगामा, उम्मीदवार की देवरानी वोट नहीं डाल पाई हिसार के सेक्टर 16-17 के कम्युनिटी सेंटर में बनाए गए पोलिंग बूथ में बोगस वोटिंग को लेकर हंगामा हो गया। लोगों ने फर्जी वोटिंग करने आए लोगों को पकड़ने की कोशिश की तो वह दीवार फांदकर बूथ से भाग गए। भाजपा उम्मीदवार डॉ. सुमन यादव ने आजाद उम्मीदवार सुमन श्योरान पर फर्जी वोटिंग कराने के आरोप लगाए हैं।

गुरुग्राम के फर्रुखनगर में वार्ड नंबर 3 में बोगस वोट डालने को लेकर हंगामा हो गया। एक व्यक्ति ने पीठासीन अधिकारी और बूथ एजेंटों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। वोटर ने अधिकारी से कहा कि मैं आप पर केस करूंगा। इसके अलावा वार्ड 17 के पलड़ा गांव में युवक ने आरोप लगाया कि जब वोट डालने के लिए पहुंचा तो उसका वोट पहले ही कोई डालकर जा चुका था।

गुरुग्राम में युवक वोट डालने पहुंचा तो उसे पता चला कि पहले कोई उसका वोट डालकर जा चुका है। उसने पुलिसकर्मी से बात करने की कोशिश की तो उसे अंदर नहीं जाने दिया गया।

गुरुग्राम में युवक वोट डालने पहुंचा तो उसे पता चला कि पहले कोई उसका वोट डालकर जा चुका है। उसने पुलिसकर्मी से बात करने की कोशिश की तो उसे अंदर नहीं जाने दिया गया।

इसी तरह सिरसा के ओमप्रकाश गोयल ने कहा कि जब वह वोट डालने के आए तो अधिकारियों ने बताया कि उसका वोट पहले ही डल चुका है। नूंह में तावड़ू के सैनीपुरा में बूथ नंबर 1 पर वोट डालने आई धर्मवती की फर्जी वोट डाली गई है। धर्मवती जब बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंची तो पोलिंग अफसरों ने कहा कि उनकी वोट डल चुकी है।

कैथल की सीवन नगर पालिका में चेयरपर्सन पद की निर्दलीय उम्मीदवार हेमलता सैनी की देवरानी पूजा रानी का किसी ने फर्जी वोट डाल दिया। जब पूजा को इस बात का पता चला तो उन्होंने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र में हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को लिखित में शिकायत दी।

झज्जर में बेरी के वार्ड नंबर 6 में बनाए गए मतदान केंद्र में एक युवक बोगस वोट डालता हुआ पकड़ा गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद पुलिस ने वार्ड नंबर 6, 7 और 8 में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगा दी। शाम को वार्ड 14 के बूथ 14 में पुलिस ने एक युवक और युवती को बोगस वोट डालते हुए पकड़ा। दोनों को पुलिस अपने साथ ले गई।

झज्जर में बेरी के वार्ड नंबर 6 में बोगस वोटिंग करने आए युवक को पकड़ते लोग।

झज्जर में बेरी के वार्ड नंबर 6 में बोगस वोटिंग करने आए युवक को पकड़ते लोग।

4. करनाल में EVM के बटन और कैथल में स्याही पर हंगामा करनाल के वार्ड नंबर 2 में EVM का बटन बंद होने को लेकर हंगामा हो गया। निर्दलीय उम्मीदवार विकास पांचाल ने कहा कि बटन सुबह से नहीं चल रहा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान 10 मिनट वोटिंग रोकनी पड़ी।

करनाल में बूथ नंबर 172 पर वोट डालने आई महिला संतोष ने कहा कि जब वह वोट डालने आई तो उसे कहा गया कि आपकी तो वोट पहले ही डाली जा चुकी है। इसके बाद महिला घर गई। वह अपने परिजनों को लाई तो बूथ पर तैनात कर्मचारियों ने कहा कि वोटिंग के बाद आना तो आपकी बात सुनेंगे।

ज्योति नगर निवासी वार्ड नंबर 18 से पवन कुमार ने आरोप लगाया कि उनसे पहले ही उनका वोट किसी ने डाल दिया। इस बारे में अधिकारियों को बताया तो उन्होंने कहा कि 5 बजे के बाद आ जाना, फिर देखेंगे।

करनाल के वार्ड नंबर 3 में EVM का बटन बंद होने का आरोप लगा हंगामा करते निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक।

करनाल के वार्ड नंबर 3 में EVM का बटन बंद होने का आरोप लगा हंगामा करते निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक।

कैथल में सीवन नगर पालिका के बूथ नंबर 6 पर EVM में गड़बड़ी को लेकर हंगामा हो गया। निर्दलीय उम्मीदवारों व उनके एजेंट्स ने आरोप लगाया कि EVM पर स्याही लगा वोटरों को प्रभावित कर भाजपा उम्मीदवार को जिताने की कोशिश की जा रही है।

यहां से भाजपा की उम्मीदवार शैली मुंजाल हैं। वहीं आरोप लगाने वालों में निर्दलीय उम्मीदवार संतोष के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार हेमलता सैनी के पोलिंग एजेंट लक्ष्मण सैनी और संयम गोयल के प्रतिनिधि विवेक गोयल शामिल हैं।

कैथल में हंगामा होने पर पुलिस फोर्स पहुंची और वहां से लोगों को खदेड़ा।

कैथल में हंगामा होने पर पुलिस फोर्स पहुंची और वहां से लोगों को खदेड़ा।

5. गुरुग्राम में बूथ में शराबी घुसा, हिसार में BJP नेताओं को बूथ में घुसने से रोका

गुरुग्राम के सराय अलरवादी के बूथ में एक शराबी घुस गया। उसने पहले वोट डाला। इसके बाद वह हंगामा करने लगा कि मुझे दोबारा वोट डालना है। वह बार-बार EVM के पास जाने लगा। यह देख पुलिस ने उसे पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया।

गुरुग्राम के बूथ में घुसे शराबी को पुलिस ने धक्के मारकर बाहर निकाला।

गुरुग्राम के बूथ में घुसे शराबी को पुलिस ने धक्के मारकर बाहर निकाला।

वहीं हिसार में बूथ नंबर 145 में भाजपा के 2 बूथ अध्यक्ष वोटर लिस्ट लेकर मतदान केंद्र में घुस गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बहसबाजी की। उन्होंने पुलिस से कहा कि हम बूथ अध्यक्ष हैं, पार्टी ने ड्यूटी लगाई है। पुलिस ने उनसे कहा कि आप ऐसे अंदर नहीं जा सकते। पार्टी के एजेंट या उम्मीदवार को ही अंदर रहने की अनुमति होती है। इसके बाद बूथ अध्यक्ष वहां से चले गए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular