Friday, May 23, 2025
Friday, May 23, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा बीजेपी अध्यक्ष की नई जॉइनिंग के लिए अनोखी शर्त: बोले-...

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष की नई जॉइनिंग के लिए अनोखी शर्त: बोले- पहले दो साल तक पार्टी में काम करना होगा; बागियों पर अभी कोई फैसला नहीं लिया – Haryana News


हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली।

विधानसभा चुनाव के बाद अब फिर से हरियाणा बीजेपी में नई जॉइनिंग के रास्ते खुल गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने ऐसे संकेत दिए हैं। हालांकि उन्होंने इसके लिए एक शर्त पर भी रख दी है। उन्होंने कहा है कि हमारे यहां राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर

.

जो साथी बीजेपी में आने की सोच रहे हैं, उनको हमने स्पष्ट किया है कि दो साल तक उन्हें पार्टी का काम करना होगा। किसी भी लाभ के पद की इच्छा न रखें। पहले वह भारतीय जनता पार्टी के लिए कुछ काम करें, उसके बाद उनके बारे में कुछ सोचा जाएगा।

बीजेपी के बागियों में ये बड़े चेहरे…

बागियों पर अभी फैसला नहीं

दरअसल, हरियाणा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने और दूसरे कारणों से कई बीजेपी के नेताओं ने बागी तेवर अपना लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में पार्टी विरोधी काम भी किए थे, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उस समय पार्टी की ओर से नई जॉइनिंग और बागियों की वापसी पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया गया था।

यह भी कहा गया था कि अब उनकी वापसी पार्टी में नहीं होगी। हालांकि अब बीजेपी की ओर से नई जॉइनिंग के रास्ते तो खुल गए हैं, लेकिन बागियों को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।

इन आठ नेताओं ने की थी चुनाव में बगावत

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच BJP ने 8 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया था। ये सभी बगावत कर पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़े थे। हरियाणा BJP की ओर से जिन 8 बागियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, उनमें नायब सैनी के ऊर्जा मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला, गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान, लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिलेराम शर्मा, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हथीन से केहर सिंह रावत का नाम शामिल था। इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular