हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल हनी ट्रैप केस में गिरफ्तार आरोपियों ने तीन हफ्ते बाद कोर्ट में बेल एप्लिकेशन लगाई है। इसे लेकर पंचकूला कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कसौली गैंगरेप म
.
FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रॉकी मित्तल की ओर से मुख्य आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी गई थी कि वे हनी ट्रैप में फंसाकर पैसे की डिमांड कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला…
13 दिसंबर को FIR, 14 को सामने आई कॉपी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर 13 दिसंबर 2024 को गैंगरेप की FIR दर्ज की गई थी। 14 जनवरी को अचानक इस FIR की कॉपी सामने आ गई। जिसमें पीड़ित महिला ने कहा कि वह अपनी सहेली और अपने बॉस अमित के साथ घूमने कसौली गई थी। वहां होटल में बड़ौली और रॉकी मित्तल ने जबरन उसे शराब पिलाई और उसके साथ गैंगरेप किया।
FIR सामने आने के कुछ ही दिनों बाद पीड़िता की एक सहेली ने पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां पर उसने गैंगरेप से साफ इनकार किया। उसने कहा कि- वह कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा।
केस के 3 महीनें बाद कसौली केस में हनी ट्रैप एंगल पर हुई FIR
दिसंबर में हिमाचल प्रदेश के कसौली में एफआईआर सामने आने के तीन महीनें बाद इस केस में हनी ट्रैप का एंगल सामने आया था। इसको लेकर हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल ने पंचकूला पुलिस में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

रॉकी मित्तल की FIR में ये 6 प्वॉइंट्स
1. हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी दी गई
रॉकी मित्तल ने FIR में पुलिस को बताया कि 9 सितंबर 2024 को उसके पास एक फोन आया, जिसमें उसे मोहन लाल बड़ौली (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष) को हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी दी गई।मित्तल ने कहा- वो कह रहे थे कि अगर मैंने उनकी मीटिंग मोहन लाल बड़ौली से नहीं करवाई तो वे मुझे हनी ट्रैप के झूठे मुकदमे में फंसाएंगे।
2. छवि खराब करने के लिए घर में किया हंगामा
रॉकी मित्तल ने कहा- आरोपियों ने मुझसे कहा अगर तुमने बड़ौली से मीटिंग कराकर सेटिंग नहीं करवाई और पैसे नहीं दिलवाए तो तुम्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
जब मैंने पूछा कि तुम ऐसे कैसे मुझे झूठे केस में फंसा सकते हो तो उन्होंने कहा कि आटे के साथ घुन भी पिसता है। आरोपी महिला मेरे घर भी आई थी और उसने हंगामा कर दिया था, ताकि समाज में मेरी छवि खराब हो।
3. मंसूबे पूरे नहीं हुए तो झूठा केस दर्ज कराया
18 सितंबर, 2024 को रॉकी मित्तल ने पुलिस को बताया कि उसे धमकियां मिल रही हैं। उसी दिन आरोपी महिलाएं रॉकी मित्तल के घर पहुंची गईं। यहां उन्होंने आरोप लगाए कि रॉकी ने नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए हैं।
रॉकी ने बताया कि- इन महिलाओं को पुलिस ने थाने आने के लिए कहा था लेकिन वो वहां से भाग गईं। मेरे पास इनकी कॉल रिकॉर्डिंग भी है। जब इनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए तो इन्होंने मेरे और बड़ौली के खिलाफ हिमाचल के सोलन में मामला दर्ज करा दिया।
4. AI से वीडियो बनाते हैं, साफ छवि के कारण फंसा नहीं पाए
रॉकी मित्तल का कहा- आरोपियों का समूह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर लोगों की CD तैयार करता है और फिर ब्लैकमेल करता है। पैसे नहीं मिलते तो ये झूठी FIR दर्ज करा देते हैं।
इन्होंने मुझे और बड़ौली को फंसाने के लिए गोवा और दिल्ली में भी जाल बिछाया था लेकिन साफ छवि के कारण हमें फंसा नहीं पाए।
5. थाने में आकर खुद माफी मांगी थी
25 सितंबर 2024 को 2 महिला आरोपी पुलिस के बार-बार बुलाने पर थाने में आई थीं और वहां इन्होंने माफी भी मांगी। उन्होंने बताया था कि वे ये सब काम उन्होंने अमित बिंदल और राजनीतिक दबाव में आकर किया।
6. महिला आरोपी ने मुझसे 50 लाख रुपए मांगे
सिंगर ने कहा- एक आरोपी महिला ने 21 जनवरी 2025 को मुझे कई बर वॉट्सऐप पर मिस्ड कॉल किए। अगले दिन जब मैंने रिटर्न कॉल किया तो उसने साफ कहा कि वह और अमित बिंदल इस प्लान के मास्टरमाइंड हैं। केस करने वाली लड़की से वह मेरा समझौता करा देगी।
इस दौरान उसने मुझसे 50 लाख रुपए मांगे। जब मैंने उसे न बोल दिया तो वह कहने लगी कि इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। इसके बाद उसने जगह-जगह उस कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर प्रदर्शन, कैंडल मार्च और झूठे इंटरव्यू देने शुरू कर दिए।