Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeदेशहरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर CM का एक्शन: 25 पुलिसकर्मी...

हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर CM का एक्शन: 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड, इनमें 4 DSP, 3 SHO; 5 पर्यवेक्षक-2 सुपरिंटेंडेंट भी निलंबित – Haryana News


हरियाण के सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में मंत्रियों के साथ बैठक की और फिर प्रदेश में नकल और पेपर आउट के मामले में 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

हरियाणा में पेपर आउट होने के मामले में CM नायब सिंह सैनी ने सख्त एक्शन लिया है। शनिवार शाम CM ने चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग ली। सैनी के साथ मंत्री अनिल विज भी दिखे। नायब सैनी ने अधिकारियों से चर्चा कर तुरंत 25 पुलिसकर्मियों

.

इसमें झज्जर के DSP धर्मवीर सिंह, पलवल के DSP मोहिंदर सिंह, पुन्हाना के DSP प्रदीप कुमार और तावड़ू के DSP देवेंद्र कुमार के अलावा 3 SHO पर कार्रवाई हुई है। इसके अलावा 5 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR के आदेश दिए गए हैं। इनमें 4 सरकारी और एक प्राइवेट शामिल है।

वहीं, 4 सरकारी पर्यवेक्षकों और 2 सेंटर सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड भी कर दिया गया है। इनके साथ ही 4 बाहरी लोगों और 8 स्टूडेंट्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 12वीं और 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों से पेपर आउट होने को CM नायब सैनी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

बता दें कि गुरुवार को 12वीं बोर्ड का इंग्लिश का पेपर था। मगर, वह करीब 15–20 मिनट में ही नूंह और पलवल से आउट हो गया था। इसके बाद शुक्रवार को 10वीं का मैथ का पेपर हुआ। वह भी कुछ ही देर में नूंह और झज्जर से आउट हो गया। इसके अलावा नूंह में लोग छतों–दीवारों पर चढ़कर अंदर पर्चियां फेंकते हुए नजर आए।

नूंह में इस तरह से पेपर को दरवाजे के नीचे से बाहर निकालकर मोबाइल से फोटो खींचकर आउट किया गया।

सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें हरियाणा में पेपर लीक का मामला…

परीक्षा शुरू हुई तो आधे घंटे में पेपर आउट हुआ 27 फरवरी को प्रदेशभर में 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। इसके लिए बोर्ड ने प्रदेश में कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए थे। लेकिन पहले ही दिन पेपर आउट हो गया। इतना ही नहीं इस दिन विभाग ने नकल के भी कुल 37 मामले पकड़े थे, जबकि नकल रोकने के लिए 219 उड़नदस्तों का गठन पहले ही कर दिया गया था। सोनीपत में तो नकल कराने के लिए युवक एग्जाम सेंटर की दीवार पर भी चढ़े हुए नजर आए।

दरअसल, इस दिन पेपर आउट होने के दो मामले सामने आए। एक नूंह के टपकान स्थित सरकारी स्कूल से और दूसरा पलवल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से।

नूंह में आरोपी को पकड़ा, पलवल में परीक्षा को रद्द किया सूचना के बाद पहले टीम नूंह में पहुंची। बोर्ड की टीम ने जांच की और QR कोड व अन्य सुरक्षा फीचर्स की मदद से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ लिया। इसके साथ ही नकल के मामलों को लेकर टीम ने पुन्हाना में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर जमालगढ़ सरकार स्कूल के पर्यवेक्षक अरशद हुसैन और पनहेड़ा खुर्द सरकारी स्कूल की पर्यवेक्षक प्रवीन को भी हटाया दिया।

उधर पलवल में बोर्ड की जांच टीम ने रिपोर्ट के आधार पर केंद्र पर आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया। साथ ही, उड़नदस्ता टीम ने सेंटर सुपरिंटेंडेंट देवेंद्र सिंह, परीक्षार्थी सचिन और पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

ये तस्वीर नूंह से सामने आई जहां एक युवक एग्जाम सेंटर की तरफ दौड़कर गया और खिड़की से पर्ची पकड़ा दी।

ये तस्वीर नूंह से सामने आई जहां एक युवक एग्जाम सेंटर की तरफ दौड़कर गया और खिड़की से पर्ची पकड़ा दी।

10 वीं का पहला पेपर भी हुआ आउट 12वीं का पेपर आउट हुआ तो अगले ही दिन यानी की 28 फरवरी को 10वीं के बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर हुआ। लेकिन ये मैथ का पेपर भी परीक्षा शुरू होने से सिर्फ 15 मिनट के बाद ही आउट हो गया। पेपर नूंह में पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से आउट हुआ था। इतना ही नहीं यहां पर तो कई छात्रों के परिजन दीवारों पर चढ़ पर्चियां फेंकते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही बोर्ड की टीम ने इस दिन पूरे राज्य से 36 नकल के मामले भी पकड़े।

पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से आउट हुआ पेपर।

पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से आउट हुआ पेपर।

शिकायत मिलने पर नूंह और झज्जर पहुंची टीम बोर्ड अध्यक्ष अजय चोपड़ा ने इस मामले पर बताया था कि झज्जर के डवाल स्थित राजकीय सरकारी स्कूल से मैथ का पेपर आउट होने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो एक छात्र को पेपर वायरल करते हुए मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद सेंटर सुपरिंटेंडेंट को उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही ललित कला गांव के सरकारी स्कूल में PGT टीचर व पर्यवेक्षक प्रीति रानी को रिलीव कर दिया गया।

ये तस्वीर पुन्हाना के NDM पब्लिक स्कूल से सामने आई जहां पर परीक्षा केंद्र के बाहर युवक पर्चियां बनाते नजर आए।

ये तस्वीर पुन्हाना के NDM पब्लिक स्कूल से सामने आई जहां पर परीक्षा केंद्र के बाहर युवक पर्चियां बनाते नजर आए।

***********************

परीक्षा से जुड़ी ये खबरें भी पढें…..

हरियाणा में 10वीं परीक्षा में 36 नकलची पकड़े:नूंह से पेपर आउट हुआ

हरियाणा में आज (28 फरवरी) 10वीं के बोर्ड एग्जाम के पहले ही दिन मैथ का पेपर आउट हो गया। पेपर शुरू होने के 15 मिनट के अंदर नूंह में पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से पेपर बाहर आ गया। बोर्ड की टीम ने राज्य में 36 नकल के मामले पकड़े। झज्जर और नूंह के 2 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर हटा दिया। साथ ही झज्जर के 1 और नूंह के 2 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

हरियाणा में 12वीं की परीक्षा में 37 नकलची पकड़े:बोर्ड ने कहा- 2 जिलों से इंग्लिश पेपर आउट हुआ

हरियाणा में गुरुवार (27 फरवरी) को 12वीं बोर्ड की परीक्षा के पहले ही दिन 37 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। परीक्षा शुरू होते ही आधे घंटे के अंदर नूंह और पलवल में पेपर आउट हो गया। पलवल के एक सेंटर पर परीक्षा रद्द की गई है। यहां सेंटर सुपरिंटेंडेंट, पर्यवेक्षक और छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular