हरियाणा में 1 अप्रैल से टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी।- फाइल
हरियाणा में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा होगा। 1 अप्रैल से टोल टैक्स में 5 से 25 रुपए तक बढ़ोतरी हो जाएगी। हिसार, पानीपत, गुरुग्राम और रोहतक समेत अन्य जगहों पर 1 अप्रैल से ज्यादा टोल देना पड़ेगा।
.
टोल अधिकारियों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से हर साल रेटों में इजाफा किया जाता है। वाहन चालकों को नए रेटों की जानकारी को लेकर कोई असमंजस न हो, इसे लेकर नई रेट सूची को टोल बूथों पर लगा दिया गया है।
अब जानिए किस टोल पर कितना टैक्स लगेगा…
गदपुरी टोल प्लाजा पर 5 रुपए से 20 तक बढ़ोतरी फरीदाबाद-पलवल के बीच में पढ़ने वाले गदपुरी टोल प्लाजा पर टोल रेट में 5 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। स्थानीय वाहनों के मंथली पास में भी 10 रुपए बढ़ाए गए हैं। अभी कार से एक तरफ का टोल 120 रुपए वसूला जाता है। 1 अप्रैल से उसमें 5 रुपए बढ़ाकर 125 रुपए कर दिया है। वहीं, दोनों तरफ से अभी 180 रुपए लिए जाते हैं, अगले महीने से 185 रुपए लिए जाएंगे।
इसी तरह कॉमर्शियल वाहन से एक तरफ से 190 के बजाय 195 रुपए और दोनों तरफ से 280 के बजाय 290 रुपए लिए जाएंगे। भारी वाहनों से एक तरफ से 385 की जगह 400 और दोनों तरफ से 580 की जगह 600 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
मंथली पास में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों के लिए मंथली पास की सेवा उपलब्ध है। पहले पास के लिए 340 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन 1 अप्रैल से 350 रुपए देने होंगे।
फरीदाबाद-पलवल के बीच में नेशनल हाईवे नंबर-19 पर पड़ने वाला गदपुरी टोल प्लाजा।
गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर 5 रुपए ज्यादा देने होंगे गुरुग्राम जिले के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टैक्स में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस टोल से रोज 60 से 70 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। अधिकतर वाहन मानेसर से दिल्ली या गुरुग्राम के बीच यात्रा करते हैं। यहां निजी कार, जीप और वैन के 85 रुपए, लाइट मोटर व्हीकल व मिनी बस के 125 रुपए और बस व ट्रक (2XL) के 255 रुपए लगेंगे।
इसके साथ निजी कार, जीप और वैन का 950 रुपए का मंथली पास बनेगा। वहीं, कॉमर्शियल कार, जीप, वैन का 1255 रुपए, लाइट मोटर व्हीकल व मिनी बस का 1850 रुपए और बस व ट्रक (2XL) का 3770 रुपए का मंथली पास बनेगा।

गुरुग्राम का खेड़की दौला टोल प्लाजा।
महेंद्रगढ़ में दोनों टोल पर रेट बढ़े महेंद्रगढ़ में हाईवे नंबर-148B पर सिरोही बहाली नांगल चौधरी में बने टोल और हाईवे नंबर-152D पर नारनौल के जाट गुवाना में टोल पर दरों में 5% बढ़ोतरी होगी। नेशनल हाईवे नंबर-148B पर अभी कार का एक साइड का टोल 135 रुपए है, जो अब 140 रुपए हो जाएगा। इसी प्रकार अपडाउन के ये 205 रुपए होंगे। वहीं मिनी बस का टोल 215 है, जो 225 रुपए हो जाएगा। अपडाउन के 335 रुपए होंगे।
2XL ट्रक और बस का सिंगल साइड का 450 से बढ़कर 470 और अपडाउन के 700 रुपए, 3XL कॉमर्शियल व्हीकल के सिंगल साइड के 495 से बढ़कर 510 और अपडाउन के 765 रुपए लगेंगे। 4-6XL का रेट 710 रुपए से बढ़कर 735 रुपए और अपडाउन का 1100 रुपए किया गया है।
नारनौल के जाट गुवाना टोल से अंबाला के पवनावा तक कार, जीप के अभी एक साइड के 360 रुपए लगते हैं, जो 1 अप्रैल से 375 रुपए हो जाएंगे। वहीं, अपडाउन के 540 रुपए से बढ़कर 560 होंगे। छोटी बस के एक साइड के 585 से बढ़कर 605, दोनों साइड के 875 रुपए से बढ़कर 905 रुपए और बस एवं ट्रक के 1220 से बढ़कर 1265 रुपए हो जाएंगे। अपडाउन के 1830 की जगह 1895 रुपए देने होंगे।
इसी प्रकार 3XL का किराया 1330 से बढ़कर 1380 व अपडाउन का 2000 से बढ़कर 2070 और हैवी व्हीकल का किराया एक साइड का 1915 से बढ़कर 1980 रुपए व अपडाउन का 2870 से बढ़कर 2975 रुपए हो जाएगा।

नारनौल का सिरोही बहाली नांगल चौधरी टोल।
दिल्ली-पटियाला हाईवे पर सफर महंगा दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर 5 से 25 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। खटकड़ टोल पर अब तक कार, जीप, वैन का एक तरफ का टोल 120 रुपए और दोनों तरफ का 180 रुपए है। 1 अप्रैल से कार, जीप, वैन के एक तरफ के 125 और दोनों तरफ के 185 रुपए लगेंगे। हल्के कॉमर्शियल वाहन का अभी टोल दोनों तरफ का 290 लग रहा है। 1 अप्रैल से पूरे 300 रुपए देने होंगे।
बस व ट्रक का अभी एक तरफ का टोल 405 रुपए है। 1 अप्रैल से 420 रुपए देने होंगे। 3XL कॉमर्शियल वाहनों का एक तरफ का टोल 440 रुपए है। 1 अप्रैल से यह बढ़कर 460 रुपए हो जाएंगे। इसी तरह हैवी कंस्ट्रक्शन मशीन का वर्तमान में टोल 635 रुपए लिया जा रहा है, लेकिन 1 अप्रैल से यह 660 रुपए हो जाएगा। लुदाना और बद्दोवाल टोल प्लाजा पर भी 5 से 20 रुपए तक रेट बढ़ाए गए हैं।

दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद में खटकड़ टोल प्लाजा।
घरौंडा टोल प्लाजा पर कार के 195 रुपए लगेंगे करनाल के घरौंडा टोल प्लाजा पर 5 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। अब कार, जीप और वैन का एक तरफ का टोल 195 रुपए होगा, जबकि आने-जाने का टोल 290 रुपए देना होगा। अगर कोई मासिक पास लेना चाहता है तो उसे 6425 रुपए चुकाने होंगे।
मिनी बस और हल्के कॉमर्शियल वाहनों (LCV/LGV) का एकतरफा टोल 310 रुपए तय किया गया है। 2 बार यात्रा करने पर यह 465 रुपए हो जाएगा। मासिक पास लेने पर 10,380 रुपए चुकाने होंगे। बस और 2XL वाले ट्रकों को एकतरफा 650 रुपए टोल देना होगा। अगर वाहन एक दिन में 2 बार टोल प्लाजा पार करता है तो ड्राइवर को 980 रुपए देने पड़ेंगे। मासिक पास लेने पर 21,750 रुपए खर्च होंगे।
3XL तक के वाहनों के लिए एक तरफ का टोल 710 रुपए और 2 बार यात्रा करने का टोल 1070 रुपए होगा। मासिक पास लेने वालों को 23,725 रुपए चुकाने होंगे। 4-6XL वाले वाहनों को (HCM/EME/MAV) 1025 रुपए एक तरफ का टोल देना होगा, जबकि 2 बार यात्रा करने पर 1535 रुपए चुकाने होंगे। मासिक पास की कीमत 34,105 रुपए रखी गई है।
वहीं, 7+XL वाहनों को 1245 रुपए एक तरफ का टोल देना होगा। मासिक पास लेने पर 41,520 रुपए चुकाने होंगे। जो लोग टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं और जिनके पास निजी वाहन हैं वे 350 रुपए में मासिक पास ले सकते हैं।

घरौंडा टोल प्लाजा पर 5 रुपए से लेकर 20 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
झज्जर जिले में 5 टोल झज्जर जिले में कुल 5 टोल हैं, जिनमें से 2 KMP एक्सप्रेसवे पर बादली और मांडोठी में हैं। वहीं, सांपला रोड पर छारा, रोहतक रोड पर डीघल और सांपला बहादुरगढ़ रोड पर रोहद टोल हैं।
छारा टोल पर कार, जीप और वैन का सिंगल ट्रिप का टोल 75 और मल्टीपल टोल 110 रुपए है। सिंगल यात्रा के लिए एक महीने का पास 2435 रुपए का बनेगा। वहीं, कॉमर्शियल रजिस्टर्ड व्हीकल जो कि आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे के हैं, उनके महीने के 350 रुपए लगेंगे।
मिनी व्हीकल के सिंगल ट्रिप के 120 रुपए और मल्टीपल यात्रा के 175 रुपए लगेंगे। ट्रक और बस के सिंगल ट्रिप के 245 और मल्टीपल यात्रा के 370 रुपए लगेंगे। महीने के पास के लिए 8245 रुपए देने होंगे।
3XL व्हीकल के सिंगल ट्रिप के 270 और मल्टीपल यात्रा के 405 रुपए देने होंगे। 4-6XL वाहनों के सिंगल ट्रिप के 390 और मल्टीपल यात्रा के 580 रुपए लगेंगे। 7XL वाहनों को 470 सिंगल और 710 रुपए मल्टीपल यात्रा के लिए देने होंगे। ये फीस फास्ट टैग के वाहनों के लिए मान्य होगी। फास्ट टैग न होने पर डबल टोल देना होगा।

झज्जर जिले का छारा टोल, जहां कार के अब 75 रुपए लगेंगे।
हिसार में 5 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं टोल रेट हिसार में NHAI के 4 टोल प्लाजा हैं, जिनमें रामायण, लांधड़ी, बाडोपट्टी, चौधरीवास टोल शामिल हैं। टोल अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन किया जाता है, जिसके आधार पर हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। 1 अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। अब फिर से 5 प्रतिशत तक टोल महंगे हो सकते हैं।
हिसार के लांधड़ी टोल पर अभी कार चालकों से 95 रुपए लिए जाते हैं, मगर 1 अप्रैल से 100 रुपए लिए जाएंगे। हल्के कॉमर्शियल वाहन से 150 की जगह 155, ट्रक व बस से 310 से 320 रुपए की जगह 315 से 325 रुपए, 3XL कॉमर्शियल वाहन से 340-350 रुपए की जगह 345 से 355 रुपए, 4-6XL वाहनों के 490-500 रुपए की जगह 495 से 505 रुपए लिए जा सकते हैं। वहीं ओवरसाइज वाहनों से 600-615 रुपए लिए जाएंगे।
लाडोवाल टोल पर 15 से 75 रुपए की बढ़ोतरी लुधियाना में लाडोवाल टोल पर 1 अप्रैल से कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहनों को 15 रुपए, हल्के कॉमर्शियल वाहनों को 25 रुपए और बस या ट्रक (2XL) व 3XL कॉमर्शियल वाहनों को 45 रुपए ज्यादा देने होंगे। इसके साथ भारी निर्माण मशीनरी और मल्टी XL वाहनों को 65 से 75 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
इन टोल प्लाजा की लिस्ट सामने नहीं आई इसके साथ दादरी के मोरवाला टोल, अंबाला के शंभू टोल और रोहतक के मकड़ौली टोल प्लाजा की रेट लिस्ट अभी सामने नहीं आई है। सोनीपत के रोहट टोल, भिगान टोल, KMP टोल और KGP टोल प्लाजा की भी लिस्ट सामने नहीं आई है।