Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeदेशहरियाणा में आज घनी धुंध, 8 जिलों में हालात खराब: विंटर...

हरियाणा में आज घनी धुंध, 8 जिलों में हालात खराब: विंटर वेकेशन के बाद प्लेवे से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे; 2 जिलों में छुटि्टयां बढ़ाईं – Panchkula News


पानीपत में बुधवार को घनी धुंध के चलते विजिबिलिटी जीरो से 10 मीटर तक रही।

हरियाणा में आज पूरे प्रदेश में घनी धुंध रहेगी। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद ज्यादा खराब स्थिति रहेगी।

.

इसी बीच प्रदेश में आज से प्लेवे से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन छुटि्टयां घोषित की थीं। हालांकि अंबाला और कुरुक्षेत्र में छुटि्टयों को 17 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। वहीं सोनीपत में भी कुछ स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई गई है।

धुंध की वजह से बाकी जिलों के स्कूलों में भी छुटि्टयां बढ़ाई जा सकती हैं। हालांकि इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से अभी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

19 जनवरी तक बदलता रहेगा मौसम हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के मुताबिक हरियाणा में 19 जनवरी तक मौसम बदलता रहेगा। इस दौरान कहीं बादल छाए रहने और सुबह धुंध की संभावना है। इसके अलावा 18 जनवरी को कुछेक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित है।

धुंध के कारण हादसे, 4 की मौत धुंध के कारण बुधवार को करनाल, फरीदाबाद और पानीपत में सड़क हादसे हुए। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। फरीदाबाद में बुधवार को घनी धुंध के कारण बल्लभगढ़-चंदावली रोड पर बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी गई। इसमें दबकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

पानीपत में धुंध के कारण 2 सड़क हादसे हो गए। इन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। एक हादसा समालखा थाना क्षेत्र में व दूसरा हादसा सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। मृतकों की पहचान क्रिश कल्याण(20) निवासी करिहार, बिहार, अनुराग (20) निवासी महेंद्रगढ़ और सूचत (50) निवासी गांव बबैल (पानीपत) के रूप में हुई है।

पानीपत के गांव बबैल में खेतों में पड़ा व्यक्ति का शव और उसकी क्षतिग्रस्त बाइक।

पानीपत के गांव बबैल में खेतों में पड़ा व्यक्ति का शव और उसकी क्षतिग्रस्त बाइक।

करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर 8 गाड़ियां आपस में टकराई करनाल में धुंध के कारण नेशनल हाईवे-44 पर 8 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिसमें ट्राले ने ऑटो को साइड मारी, जिससे ऑटो पलटते-पलटते बचा। इसमें एक प्राइवेट स्कूल की बस और एक ट्रेवलर भी धुंध की वजह से हादसाग्रस्त हो गए।

करनाल पुलिस के मुताबिक हाईवे पर कंबोपुरा पुल के पास मिट्‌टी के ढेर की वजह से ट्रेवलर उस पर चढ़ गया। तभी पीछे से आ रही स्विफ्ट उससे टकरा गई।

ट्राला ने स्कूल बस को टक्कर मारी इसके साथ धुंध में एक ट्राला बेकाबू हो गया और स्कूल बस को टक्कर मार दी। उस वक्त बस टीचरों से भरी हुई थी। इससे पहले ट्राले ने एक ऑटो को भी साइड मारी थी। ऑटो में घरौंडा की एक राइस मिल के कर्मचारी बैठे थे, जिनमें से कुछ को हल्की चोटें आईं।

वहीं हाईवे पर खड़े एक वाहन से कार टकरा गई। जिसके बाद कार को पीछे से कैंटर ने टक्कर मार दी। कार में बुजुर्ग महिला अपनी बहू और पोते-पोती के साथ जा रही थी। हालांकि इन हादसों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular