Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeदेशहरियाणा में कांग्रेस के 31 उम्मीदवारों की घोषणा: पहली लिस्ट में...

हरियाणा में कांग्रेस के 31 उम्मीदवारों की घोषणा: पहली लिस्ट में भूपेंद्र हुड्‌डा समेत ज्यादातर विधायकों को टिकट, विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव लड़ेंगी – Hisar News


हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आज ही शामिल हुई पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है। वहीं जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी उम्मीदवार बनाया गया है।

.

इससे पहले भाजपा 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है।

राज्य में 4 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होनी है।

कांग्रेस की पहली लिस्ट

उम्मीदवारों की लिस्ट…

2 बार केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई हरियाणा में उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 2 बार मीटिंग हो चुकी है। पहली मीटिंग 2 सितंबर को हुई थी। जिसमें 49 सीटों पर चर्चा हुई। जिसमें 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 नाम स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिए हैं। जो 34 नाम फाइनल हुए हैं, उनमें 22 विधायक शामिल थे।

इसके बाद 3 सितंबर को दूसरी मीटिंग हुई। जिसमें 34 सीटों पर चर्चा हुई। जिनमें 32 सीटें फाइनल कर ली गई। इसके बाद 24 सीटें बची हुई थीं। जिन पर फाइनल चर्चा से पहले स्क्रीनिंग कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

कांग्रेस को 90 सीटों पर मिले थे 2,556 आवेदन कांग्रेस ने हरियाणा में 90 सीटों के लिए दावेदारों से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 2,556 नेताओं ने टिकट का आवेदन किया था। इसमें से कई सीटों पर 40 से ज्यादा नेताओं ने तक आवेदन कर रखे थे।

हरियाणा कांग्रेस में चल रही CM चेहरे की लड़ाई हरियाणा कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर लड़ाई चल रही है। फिलहाल पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा इसके सबसे बड़े दावेदार हैं। हालांकि सिरसा सांसद कुमारी सैलजा भी कह चुकी हैं कि वह सीएम क्यों नहीं बन सकतीं। इसके लिए उन्होंने अनुसूचित जाति का सीएम बनाने की पैरवी की है। वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी शुक्रवार को बयान दिया कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular