जींद में प्रेक्टिस करते खिलाड़ी।
हरियाणा में खेल विभाग द्वारा वार्षिक खेल कैलेंडर जारी किया गया है। 16 मई से लेकर अगले साल फरवरी तक कुश्ती, बॉक्सिंग, वालीबॉल, हैंडबॉल, रग्बी जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें खिलाड़ी दम-खम दिखाएंगे। लडक़ें और लड़कियों की अलग-अगल खेल प्रतियोगिता
.
जींद के जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता कब से कब तक होंगी।
प्रतियोगिता का नाम -तिथि -खेल -जगह 1. स्टेट अखाड़ा दंगल प्रतियोगिता-16-18 मई-कुश्ती-पंचकूला 2. स्टेट बाक्सिंग प्रतियोगिता-6-8 जून-बाक्सिंग 3. सीनियर स्टेट खेल महाकुंभ-20-22 जून-अनेक खेल प्रतियोगिताएं 4. स्टेट वालीबाल प्रतियोगिता-4 जुलाई से छह जुलाई-वालीबाल-पंचकूला 5. स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता-18 जुलाई से 20 जुलाई-एथलेटिक्स-करनाल 6. स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता-एक अगस्त से तीन अगस्त-बैडमिंटन-पंचकूला 7. स्टेट स्विमिंग प्रतियोगिता-22 अगस्त से 22 अगस्त-स्विमिंग-अंबाला
8. स्टेट बास्केटबाल प्रतियोगितिा-पांच सितंबर से सात सितंबर-बास्केटबाल-पंचकूला 9. सीएम कप-18 सितंबर से लेकर 28 सितंबर-अनेक खेल- 10. स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता-10 अक्तूबर से 12 अक्तूबर-ताइक्वांडो- 11. स्टेट जिमनास्टिक प्रतियोगिता-24 अक्तूबर से 26 अक्तूबर-जिम्नास्टिक-अंबाला 12. स्टेट हैंडबाल प्रतियोगिता-सात नवंबर से नौ नवंबर-हैंडबाल
13. मिलक्खा सिंह मैमोरियल रन-20 नवंबर-मैराथन 14. स्टेट रग्बी प्रतियोगिता-21 नवंबर से 23 नवंबर-रग्बी-अंबाला 15 स्टेट इंटर नर्सरी प्रतियोगिता-12 दिसंबर से 14 दिसंबर-मल्टी स्पोर्ट्स- 16. इंटर डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स मीट-दो जनवरी से चार जनवरी 2026-मल्टी स्पोर्ट्स-पंचकूला
17. गुरुग्राम मैराथन-23 फरवरी 2026-मैराथन-गुरुग्राम 18. फरीदाबाद मैराथन-दो मार्च 2026-मैराथन-फरीदाबाद
जिले के खिलाड़ी करेंगे शानदार प्रदर्शन : DSO
जिला खेल अधिकारी (DSO) रामपाल हुड्डा ने कहा कि विभाग की ओर से वार्षिक खेल कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे। उम्मीद है कि जिले के खिलाड़ी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।