Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeदेशहरियाणा में गौमांस खाने के शक में युवक की हत्या: गोरक्षक...

हरियाणा में गौमांस खाने के शक में युवक की हत्या: गोरक्षक घर से बुलाकर ले गए, डंडे बरसाए; CM बोले- गोमाता से लोगों की भावाएं जुड़ी हैं – Charkhi dadri News


मारपीट का वीडियो शनिवार को सामने आया।जिसमें कुछ लोग 2 युवकों से मारपीट कर रहे हैं।

हरियाणा के चरखी दादरी में 27 अगस्त को गौ मांस खाने के शक में गौरक्षकों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। युवक से मारपीट का अब वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग युवकों को लाठी और डंडों से बेरहमी से पीट रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 29 अगस्त को 7

.

बाढड़ा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

विस्तार से समझिए पूरा मामला…

घर में बर्तनों में मिला मांस
पुलिस के मुताबिक गौमांस खाने को लेकर 27 अगस्त को बाढड़ा के हंसावास खुर्द गांव में विवाद हुआ था। यहां पर असम के कुछ परिवार झुग्गियां बना कर रह रहे हैं। गौरक्षा दल से जुड़े वर्कर यहां पहुंचे और झुग्गियों की तलाशी ली। इस दौरान वहां कुछ बर्तनों में मांस मिला। इसके बाद वहां मौजूद युवक सबरुद्दीन वहां से भागकर दूसरी झुग्गियों की तरफ चला गया।

इसके बाद गौरक्षकों ने सबरूद्दीन को पकड़ लिया और उसे झुग्गी में लेकर आए। पूछताछ करने पर सबरुद्दीन ने बताया कि वह 2 महीने से यहां रह रहा है। 2 महीने में 2 बार गौमांस पकाया है। गौरक्षकों ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया तो सबरुद्दीन ने कहा कि यह भैंस का मांस है।

झुग्गियों में रखे बर्तनों में मिला मांस। साथ में बैठे गौरक्षक।

झुग्गियों में रखे बर्तनों में मिला मांस। साथ में बैठे गौरक्षक।

साथियों ने गौ मांस की बात कबूली

उसके बाद सबरुद्दीन से मारपीट की तो वह भाग निकला। गौरक्षकों ने उसे 100 मीटर दौड़ाकर दोबारा पकड़ा। इसके बाद उसके साथियों को भी वहां लेकर आए। उन्होंने कैमरे के सामने स्वीकार कर लिया कि यह गाय का मांस है। यह मांस चरखी दादरी से अब्बदुला से लेकर आए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मांस और यहां रहने वाले लोगों को अपने साथ थाने ले गई।

गौरक्षा दल के लोग भी वहां पहुंच गए और इनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद लिखित में शिकायत दी गई। पुलिस ने डॉक्टर को बुलाकर सैंपल लिए।

झुग्गियों में गौमांस की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गौरक्षक।

झुग्गियों में गौमांस की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गौरक्षक।

कबाड़ के बहाने दूसरे युवक को बुलाकर ले गए
इसके बाद कुछ लोग थाने से निकलकर जुई रोड पर बनी झुग्गियों में चले गए। वहां से उन्होंने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के रहने वाले साबिर मलिक काे कबाड़ देने के बहाने बुलाया। साबिर मलिक और असम के युवक को बाढड़ा बस स्टैंड के पास लेकर जाकर मारपीट की गई। वहां आसपास के लोगों ने उन्हें छुड़ा दिया। इसके बाद मारपीट करने वाले लोगों ने साबिर मलिक और दूसरे युवक को थाने ले जाने की बात कहकर बाइक पर बैठा कर वहां से चले गए।

रात को साबिर मलिक का शव भांडवा गांव के पास मिला। बाढड़ा थाना पुलिस ने 28 अगस्त को साबिर मलिक के साले सुजाउद्दीन सरदर की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया।

पुलिस ने इस मामले में अभिषेक उर्फ शाका, रविंद्र उर्फ कालिया, मोहित, कमलजीत और साहिल उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 2 नाबालिग हैं इन्हें फरीदाबाद सुधार गृह भेजा गया है।

घटना पर किसने क्या कहा..

ममता बनर्जी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने नेताओं से कहा है कि वे पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात करें। साथ ही परिवार की जिम्मेदारी लेते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया।

नायब सैनी : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चरखी दादरी में हुई मॉब लिंचिंग की घटना नहीं होनी चाहिए। इस प्रकार की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हमने गौ माता के संरक्षण के लिए विधानसभा के अंदर भी कड़ा कानून बनाया है। गौ माता के लिए कोई समझौता नहीं है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular