उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर घमासान मच हुआ है। हिंदू संगठन इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच नूंह हिंसा आरोपी और गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी
.
इसको लेकर उसने 24 मार्च को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी की थी। वीडियो सामने आने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बिट्टू में वीडियो में क्या कहा…
रामजीलाल का सिर काटकर लाने वाले को इनाम देंगे बिट्टू बजरंगी ने कहा- सपा के नेता रामजीलाल ने सांगा राणा पर विवादित बयान दिया है। मुझे लगता है कि उनके पिता ने उनका गलत नाम रख दिया। मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि जो भी रामजीलाल का सिर काटकर लाएगा, उसको गोरक्षा बजरंग फोर्स की तरफ से उचित इनाम दिया जाएगा। ये बाबर और औरंगजेब की औलाद है। हिंदू समाज जाग चुका है और अब चुप नही बैठेगा।
राज्यसभा में सपा सांसद ने कहा था- मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए?
अब पढ़िए सपा सांसद ने राज्यसभा में क्या कहा था…
सपा सांसद ने कहा था- हिंदू गद्दार, राणा सांगा की औलाद 22 मार्च को राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा हिंदू बाबर की आलोचना करते है, लेकिन राणा सांगा की नहीं। भाजपा के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि इनमें बाबर का DNA है। वे लोग हर जगह इस बात को दोहराते हैं। हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को नहीं, मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। यहां का मुसलमान सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है।
मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर भारत कौन लाया? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं, लेकिन तुम तो गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। बाबर की आलोचना हो, तो राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं?
थाना प्रभारी बोले- मामले की जांच कर रहे हैं सारण थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्णकुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में 2 समुदाय के बीच शांत भंग करने जैसी धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिट्टू बजरंगी से जुड़े ये 2 विवाद…
1. नूंह हिंसा में भड़काऊ बयानबाजी की..

नूंह हिंसा के दौरान बिट्टू बजरंगी का यह वीडियो सामने आया था। जिसके बाद नूंह पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद की संजय एन्क्लेव पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है। बिट्टू बजरंगी उस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया जब 31 जुलाई 2023 को नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हो गई। इस हिंसा को भड़काने में बिट्टू बजरंगी का भी नाम आया।
इसके बाद नूंह के सदर थाना में धारा 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 IPC व आर्म्स एक्ट के तहत बिट्टू बजरंगी व अन्य 15-20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। बाद में पुलिस ने फरीदाबाद से बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया था।
जहां से उसे फरीदाबाद की नीमका जेल भेज दिया गया था। कई दिनों तक जेल में रहने के बाद उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
2. युवक के हाथ-पैर बांधकर डंडे बरसाए

ये तस्वीर 1 अप्रैल 2024 की है। इसमें बिट्टू बजरंगी डंडे से युवक की पिटाई करता दिख रहा है।
1 अप्रैल 2024 को बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह हाथ-पैर बंधे युवक पर डंडे बरसा रहा था। वीडियो में एक पुलिस कर्मचारी भी उसके पास खड़ा दिखाई दिया, लेकिन उसने बिट्टू को नहीं रोका। पिटने वाला युवक उत्तर प्रदेश निवासी शामू था।
वह फरीदाबाद शहर के सरूरपुर इलाके के किराए के मकान में रहता था। उस पर आरोप था कि वह पड़ोस में रहने वाली 2 मासूम बच्चियों को टॉफी का लालच देकर अपने कमरे में ले गया। दोनों बच्चियों को ले जाते समय आसपास के लोगों ने उसे देख लिया था। जैसे ही बिट्टू बजरंगी को इसकी सूचना मिली तो वह अपने साथियों के साथ पहुंच गया।
चुनाव भी लड़ने की कोशिश की हरियाणा विधानसभा चुनाव में बिट्टू बजरंगी ने फरीदाबाद के NIT विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में उसने अपना नामांकन वापस ले लिया था।