Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में पीएम की रैली को लेकर पुलिस अलर्ट: करनाल में...

हरियाणा में पीएम की रैली को लेकर पुलिस अलर्ट: करनाल में युमनानगर जाने के रास्ते पर की नाकाबंदी, हैवी व्हीकल किए बंद – Karnal News


बाहरी वाहनों को कुरूक्षेत्र की तरफ रवाना करती पुलिस।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज यमुनानगर आगमन को देखते हुए करनाल पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। करनाल जिले की सीमाओं से गुजरने वाले वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। पुलिस ने रविवार रात को जिले में दो बड़े एं

.

यमुनानगर की तरफ जाने वाले हैवी व्हीकल पर रोक

करनाल पुलिस कप्तान गंगा राम पूनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री का आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। यमुनानगर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े उसके लिए हैवी व्हीकल्स जाने पर रोक लगा दी है ताकि पीएम के गुजरने से पहले रास्ता पूरी तरह से क्लियर रहे और किसी तरह की बाधा न आए।

रात को बल्डी बाइपास पर लगाए गए नाके पर खड़ी करनाल पुलिस।

गाड़ियों के कागजात भी हो रहे चेक, संदिग्ध हरकत पर तुरंत एक्शन

नाकों पर तैनात इंस्पेक्टर तरसेम कंबोज ने बताया कि यमुनानगर की तरफ जाने वाले हर वाहन चेकिंग के साथ गाड़ियों के कागजात भी जांचे जा रहे हैं। यदि किसी भी वाहन में कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई देता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान द्वारा पूरे करनाल जिले में गश्त बढ़ा दी गई है और पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

ट्रक चालक यमुनानगर की ओर हैवी व्हीकल न लेकर जाएं

​​​​​​​सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी के यमुनानगर आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। खास तौर पर इंद्री रोड पर नाका लगाया गया है ताकि कोई हैवी व्हीकल उस तरफ न जा सके। उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से अपील की है कि वे 14 अप्रैल को यमुनानगर की ओर अपने वाहन न ले जाएं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी और सुरक्षा में कोई खलल नहीं आएगा।

करनाल पुलिस द्वारा लगाए गए नाके।

करनाल पुलिस द्वारा लगाए गए नाके।

यमुनानगर में थर्मल प्लांट का उद्घाटन

​​​​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले वे हिसार में एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे। दोनों कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं। यमुनानगर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular