Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeदेशहरियाणा में पूर्व भाजपा अध्यक्ष के बेटे पर हमला: 2 गाड़ियों...

हरियाणा में पूर्व भाजपा अध्यक्ष के बेटे पर हमला: 2 गाड़ियों में आए बदमाशों ने घेरा, सिर पर बेसबॉल बैट से वार किए – Panchkula News


आशुतोष धनखड़(सिर में पट्‌टी) के इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचे ओपी धनखड़।

हरियाणा में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ की बुधवार रात करीब आधा दर्जन युवकों ने पिटाई कर दी। आरोपियों ने बेसबॉल बैट से आशुतोष के सिर पर कई वार किए और फरार हो गए। आशुतोष ने तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को घटन

.

ओपी धनखड़ खुद बेटे को मेडिकल के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 जनरल अस्पताल लेकर पहुंचे। वे अस्पताल में करीब डेढ़ घंटे तक बेटे के साथ रहे। इस दौरान उनके बेटे के सिर का सिटी स्कैन और एक्सरे हुआ।

मौके पर सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़।

भीड़ जमा होते देख आरोपी भागे आशुतोष अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहे थे। घर से करीब 200 मीटर पहले ही एक गाड़ी ने आगे से ओवरटेक किया। एक गाड़ी ने आशुतोष की गाड़ी के पीछे गाड़ी लगा दी।

दोनों गाड़ियों में से करीब आधा दर्जन लड़के निकले। जिन्होंने आशुतोष के साथ मारपीट की। भीड़ जमा होते देख आरोपी अपनी 2 गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पूरे पंचकूला में नाकेबंदी, पुलिस टीमें तैनात डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ​​ने तीनों क्राइम यूनिट और सेक्टर 14 पुलिस को शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की एक टीम शहर में लगे सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में वारदात की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की कार का नंबर पता चल सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular