Wednesday, March 26, 2025
Wednesday, March 26, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में बदमाशी के गानों पर पाबंदी का असर: अमित सैनी...

हरियाणा में बदमाशी के गानों पर पाबंदी का असर: अमित सैनी रोहतकिया का 302 रुकवाया, बोला-  मेरा जो गाना नहीं आएगा वह भी सुन लो – Bhiwani News


स्टेज से प्रस्तुति देते हुए अमित सैनी रोहतकिया

हरियाणा में बदमाशी के गानों पर पाबंदी लगाने के बाद अब हरियाणी कलाकार अमित सैनी रोहतकिया भिवानी पहुंचे। यहां आयोजित कार्यक्रम में अमित सैनी रोहतकिया ने कई गानों पर परफॉर्मेंस दी। इसी दौरान उनका 302 गाना बजाया गया। लेकिन उसे बीच में ही रुकवा दिया।

.

हालांकि अमित सैनी ने जब जनता से पूछा तो लोगों ने 302 गाने की फरमाइश की। जिसके बाद अमित सैनी रोहतकिया ने कहा कि जो होगा देखा जाएगा। उनके कहने पर गाना बजा तो दिया। लेकिन गाना बीच में ही रुकवाना पड़ा। साथ ही अमित सैनी ने कहा कि गाना सुन लो, लेकिन 302 मत रुकवाना। वहीं कहा कि दो-चार दिन ही सुनोगे, उसके बाद कुछ नहीं आएगा।

स्टेज से प्रस्तुति देते हुए अमित सैनी रोहतकिया

गन कल्चर खत्म करने पर लोगों से जाना मत अमित सैनी रोहतकिया ने स्टेज से कहा कि साफ सुधरा गाना सुनाया जाएगा, क्योंकि वे पहले ही बहुत बदनाम हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा कि हरियाणा में गन कल्चर को खत्म करने के लिए जो कदम उठाया गया है, उससे कौन कौन राजी है। उनके 14 गाने रह गए, जो आएंगे नहीं। उन्होंने कहा कि अच्छे गानों को भी सुना करो। एक कलाकार की भी बदनामी होती है। जब हरियाणा अच्छी चीजों को सुनना शुरू कर देगा तो हम जैसे कलाकारों को भी मुकाम मिलेगा।

स्टेज से प्रस्तुति देते हुए अमित सैनी रोहतकिया

स्टेज से प्रस्तुति देते हुए अमित सैनी रोहतकिया

रिलीज नहीं होने वाला गाना भी सुनाया कलाकार अमित सैनी रोहतकिया ने स्टेज से कहा कि आप यह गाना सुन लें आएगा नहीं। गाने के बोल है “ये हांडैं चोपेरे छपरी रै, म्हारी 20 साल की कटरी रै” गुंडे की म्हारे नाम से फटरी, कौन बैठ्या है ऊपर, जो बंदा है घणा सुपर। यो रोहतक है मेरे भाई, मैने कितनी बै समझाई। तेरे प्रशासन को फायदा करदां हां, एक फोन मैं शूटर पैदा करदां सां।

सरकार ने बैन किए हैं 9 गाने बता दें कि गन कल्चर का हवाला देते हुए हरियाणा सरकार ने 9 गाने बैन कर दिए हैं। उनमें से 7 अकेले मासूम शर्मा के ही हैं। जिसके बाद हरियाणवी गानों को लेकर विवाद चल रहा है। इसके बाद बदमाशी के गानों को लेकर लगातार विवाद चलता आ रहा है। इसी बीच अमित सैनी रोहतकिया भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।

स्टेज से गाने पर प्रस्तुति देते हुए कलाकार अजय हुड्‌डा

स्टेज से गाने पर प्रस्तुति देते हुए कलाकार अजय हुड्‌डा

नहीं पहुंची सपना चौधरी भिवानी में किसान युवा क्लब द्वारा ऑर्गेनिक खेती को लेकर वसंत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सपना चौधरी, अमित सैनी रोहतकिया व अजय हुड्‌डा सहित अन्य कलाकारों के बुलाने का दावा किया गया था। लेकिन सपना चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंची। वहीं अमित सैनी व अजय हुड्‌डा सहित कई कलाकार कार्यक्रम में पहुंची।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular