परीक्षा देती छात्राएं, फाइल फोटो
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित 12वीं कक्षा के हिंदी विषय की रद्द की गई परीक्षा अब 5 अप्रैल को आयोजित करवाई जाएगी। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि परीक्षा केंद्र सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक विद्या
.
सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) हिंदी विषय की पुन: परीक्षा का आयोजन 5 अप्रैल को परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर नमक, नूंह-15 (बी-1) पर दोपहर साढ़े 12 से साढ़े 3 बजे तक करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर एमएसडी वरिष्ठ माध्यम विद्यालय तावडू, मेवात पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोरी कलां, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तावडू के 216 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार
परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचें सेंटर पर उन्होंने बताया कि पुन: परीक्षा बारे संबंधित स्कूल मुखियाओं को ई-मेल व दूरभाष से भी सूचित कर दिया गया है। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 3:30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12 बजे केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके पश्चात परीक्षार्थियों का केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आसपास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है।
पहले जारी रोल नंबर से ही मिलेगा प्रवेश जिन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं, ऐसे परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए अनुक्रमांक अनुसार ही निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में व विद्यालय आईडी कार्ड/मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केंद्र पर आएं। संबंधित प्रधानाचार्य/मुख्य अध्यापक समय रहते अपने विद्यालय के संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा के आयोजन बारे सूचित करते हुए परीक्षा दिलवाना सुनिश्चित करें।