Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में लॉरेंस के करीबी गोल्डी-गोदारा ने कराया बम ब्लास्ट: लिखा-ये...

हरियाणा में लॉरेंस के करीबी गोल्डी-गोदारा ने कराया बम ब्लास्ट: लिखा-ये कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो, क्लबों के बाहर फेंके थे बम – gurugram News


हरियाणा के गुरुग्राम में 2 क्लबों के बाहर हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। लॉरेंस गैंग के इन दोनों गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। पोस्ट में लिखा- यह तो कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो है। इससे भी बड़

.

गुरुग्राम के सेक्टर 29 में मंगलवार (10 दिसंबर) सुबह 2 नाइट क्लबों को निशाना बनाकर देसी बम फेंके गए थे। एक बम क्लब के बोर्ड से टकराकर बाहर की तरफ फट गया। इससे बोर्ड टूट गया। इसके साथ वहां खड़ी स्कूटी जल गई थी।

हमलावर के पास 2 और बम थे, लेकिन उन्हें फेंकने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। ब्लास्ट का CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें जोरदार ब्लास्ट के बाद धुआं उठता दिखाई दिया था। इस ब्लास्ट के पीछे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग पर शक जताया गया था। अब इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने ली है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डाली है।

गुरुग्राम में क्लब के बाहर हुए धमाके का सीसीटीवी फुटेज। जिसमें हमलावर बम फेंकता और उसके बाद धमाका नजर आ रहा है।

टैक्स चोरी कर करोड़ों कमाते हैं, भुगतना पड़ेगा पोस्ट में लिखा है- राम-राम, जय श्री राम सभी भाइयों को। मैं रोहित गोदारा बीकानेर, गोल्डी बराड़ जो कुछ दिन पहले चंडीगढ़ व अभी दो दिन पहले गुरुग्राम सेक्टर-29 में 2 क्लब के बाहर बम धमाके हुए हैं, वो हमने करवाए हैं। जो जुआ सटोरिये बुकी, हवाला कारोबारी और डांस क्लब जो डेली के करोड़ों रुपए कमा रहे हैं, इन सबको टैक्स देना पड़ेगा।

आगे पोस्ट में लिखा- यह तो कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो है। इससे भी बड़ा धमाका कर सकते हैं।जिससे ऐसे डांस क्लब बिखर जाएंगे। इसे हमारी चेतावनी मत समझना। जो बोलते हैं वो करते हैं। जो गरीबों का खून चूसते हैं और देश का टैक्स चोरी करके दो नंबर से करोड़ों रुपए कमाते हैं। उन सबको भुगतान करना पड़ेगा। गोदारा ने इस पोस्ट में लॉरेंस ग्रुप, गोगी मान ग्रुप, काला राणा, वीरेंद्र चारण और रणदीप मलिक को भी टैग किया है।

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट…

रोहित गोदारा की ओर से डाली गई पोस्ट।

रोहित गोदारा की ओर से डाली गई पोस्ट।

चंडीगढ़ में 2 क्लबों में हुए थे धमाके 26 नवंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 के 2 क्लबों के बाहर धमाके हुए थे। सेविले बार एंड लाउंज और डि’ओरा क्लब के बाहर हुए धमाके में क्लब के बाहर के शीशे टूट गए। सेविले बार एंड लाउंज क्लब के मालिकों में मशहूर रैपर बादशाह भी पार्टनर हैं। इसके बाद 28 नवंबर की शाम चंडीगढ़ पुलिस और हिसार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आरोपी अजित और विनय को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

अब पढ़िए कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा

गोदारा की गिरफ्तारी पर 1 लाख का इनाम गैंगस्टर रोहित गोदारा की तलाश कई राज्यों की पुलिस को है। अकेले राजस्थान में ही उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपए का इनाम है। रोहित गोदारा बीकानेर में लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर का रहने वाला है। वह साल 2010 से अपराध की दुनिया में है। उस समय उसकी उम्र महज 19 साल थी। बीकानेर शहर में रहते हुए मोबाइल रिपेयरिंग करता था, लेकिन धीरे धीरे अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता चला गया।

हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालता रहता है गैंगस्टर रोहित गोदारा।

हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालता रहता है गैंगस्टर रोहित गोदारा।

राजस्थान में लॉरेंस के खास गुर्गों में इन दिनों रोहित गोदारा का नाम सबसे ऊपर है। बीकानेर के कालू क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा राजस्थान में लॉरेंस गैंग संभालता है। उसके अलावा मोनू और गुठली गैंग भी लीड करता है। तीनों गैंग में उसके पास 100 से 150 लड़के हैं। रंगदारी के लिए बड़े लोगों पर गोली चलवाने के कई मुकदमे इसके नाम दर्ज हैं। मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस का नाम आने के बाद से ही रोहित की सरगर्मी से तलाश राजस्थान पुलिस भी कर रही है।

——————-

हरियाणा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-

हरियाणा के 2 क्लबों के बाहर देसी बम से धमाका,VIDEO, 2 जिंदा बम भी मिले, आरोपी गिरफ्तार; लॉरेंस गैंग पर शक, NIA जांच करने पहुंची

हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार सुबह एक क्लब के बाहर जोरदार ब्लास्ट हुआ। 2 क्लबों को उड़ाने के लिए निशाना बनाकर यह देसी बम फेंके गए। हालांकि वह एक क्लब के बोर्ड से टकराकर बाहर की तरफ गिर गए। जिससे क्लब का बाहरी बोर्ड टूट गया और वहां खड़ी स्कूटी जल गई। हमलावर के पास 2 और बम थे लेकिन उन्हें फेंकने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पढ़े पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular