हरियाणा में सूचना आयोग में नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। इसकी वजह यह है कि कांग्रेस ने सिलेक्शन कमेटी के लिए नेता प्रतिपक्ष न होने पर प्रतिनिधि का नाम तय कर दिया है। कांग्रेस ने इसके लिए पूर्व सीएम एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा
.
इस मीटिंग में 7 सूचना आयुक्त और एक मुख्य सूचना आयुक्त के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता वाली कमेटी पहले ही इन वैधानिक पदों के लिए तीन गुना यानी 24 नाम शॉर्टलिस्ट कर चुकी है।
कमेटी में एक मंत्री CM मनोनीत करेंगे
नियमानुसार सूचना आयुक्त के चयन के लिए सीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी में नेता प्रतिपक्ष का होना जरूरी है। यदि नेता प्रतिपक्ष नहीं है तो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी से प्रतिनिधि का नाम पार्टी से पूछा जाता है। 1 मई को ही सरकार की ओर से कांग्रेस को पत्र लिख कर नेता प्रतिपक्ष या प्रतिनिधि का नाम पूछा था। इसके लिए 14 दिन का वक्त दिया गया। लेकिन कांग्रेस फैसला नहीं कर सकी।
इसके बाद अब कांग्रेस ने सरकार को इस कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अधिकृत किया है। कमेटी में एक मंत्री को सीएम द्वारा मनोनीत किया जाएगा।
शेखावत को मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज
राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्तमान में हरियाणा के राज्य सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत को हरियाणा सरकार ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर 16 मई को देर रात राज्य के मुख्य सचिव की ओर से यह आदेश जारी किए गए। इसके साथ ही उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया। शेखावत मूलतः झुंझुनू जिले के टांई ग्राम के निवासी हैं और वे पत्रकारिता के माध्यम से करीब 34 वर्ष तक राजस्थान में सक्रिय रहे हैं।