Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में 25 संस्कृति मॉडल स्कूलों की मंजूरी: CM सैनी ने...

हरियाणा में 25 संस्कृति मॉडल स्कूलों की मंजूरी: CM सैनी ने बजट में की घोषणा; 193 स्कूल पहले से चल रहे, भिवानी बोर्ड से होंगे संबद्ध – Haryana News



हरियाणा में हर 10 किमी की दूरी पर एक संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थापित करने की घोषणा को नायब सरकार ने 16 दिनों में ही सिरे चढ़ा दिया है। गत 17 मार्च को वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसकी घोषणा की थी।

.

अब इन 25 स्कूलों को सीबीएसई से संबद्ध करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आमतौर पर हरियाणा के सरकारी स्कूल, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी से संबद्ध हैं।

छठी से 12वीं तक लगेगी क्लास

नए 25 संस्कृति मॉडल स्कूल छठी से 12वीं कक्षा तक के लिए होंगे। ये इंग्लिश मीडियम स्कूल होंगे, ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी कॉन्वेंट स्कूलों के बच्चों के साथ कम्पीटिशन कर सकें। संस्कृति मॉडल स्कूलों में आधुनिक लैब के साथ-साथ कंप्यूटर, हाईटेक उपकरण सहित वह सभी सुविधाएं होंगी, जो कॉन्वेंट स्कूलों में होती हैं। अधिकांश स्कूलों में तीनों संकायों आर्ट्स,कॉमर्स और साइंस की पढ़ाई होगी। इन स्कूलों में स्टाफ की नियुक्ति सरकारी शिक्षकों में से टेस्ट के आधार पर होगी। संस्कृति मॉडल स्कूलों की शुरुआत पूर्व की मनोहर सरकार में हुई थी। अब नायब सरकार ने इसे जारी रखा है।

इन जिलों में खुलेंगे स्कूल

हरियाणा के जिल जिलों में संस्कृति मॉडल स्कूल खुलने की मंजूरी मिली है उनमें, पिंजौर, बिलासपुर, पिहोवा, गुहला चीका (यहां दो), कलायत, सीवन, करनाल के घरौंडा, सोनीपत, सफीदों, उचाना, नरवाना, भट्ट कला. रतिया, डबवाली (इस हलके में तीन), सिरसा, हिसार-11 लोहारू सिवानी, बहादुरगढ़, मातनहेल, महेंद्रगढ़ तथा फिरोजपुर झिरका में एक-एक संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स की प्रक्रिया भी शुरू

शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री द्वारा बजट में की गयी घोषणा के तहत ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेस इन स्पोर्ट्स’ की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सरकार का हर जिले में एक राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स में अपग्रेड करने का प्लान है। राई (सोनीपत) स्थित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी व भिवानी बोर्ड के सहयोग से ये सेंटर विकसित होंगे। इन सेंटर्स में विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ बेहतर खेल अवसर मिलेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular