Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeदेशहरियाणा में BJP जिलाध्यक्ष से भिड़ने वाला JE सस्पेंड: नए ट्रांसफार्मर...

हरियाणा में BJP जिलाध्यक्ष से भिड़ने वाला JE सस्पेंड: नए ट्रांसफार्मर पर विवाद, नेता ने कहा था- जूते से मारूंगा, सब याद आ जाएगा – Palwal News


हरियाणा में पलवल जिला के BJP प्रधान से भिड़ने वाले बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) को सस्पेंड कर दिया गया है। इसको लेकर निगम ने ऑर्डर जारी कर दिया है। JE पवन कुमार और BJP जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया के बीच नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर फोन पर कहास

.

इस दौरान BJP जिलाध्यक्ष ने जूतों से मारने की बात तक कही थी। इसकी ऑडियो भी वायरल हुई। मामला करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। इसको लेकर बिजली कर्मचारियों ने JE के समर्थन में सोमवार को धरना भी दिया था।

JE ने ‌BJP जिलाध्यक्ष के खिलाफ सिटी थाना पुलिस को शिकायत भी दी थी। JE ने कहा था 11 अक्टूबर को उसके पास BJP जिला अध्यक्ष चरण सिंह का फोन आया। फोन पर अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

JE ने कहा था कि अगर उसके साथ कोई हादसा होता है तो उसके जिम्मेदार BJP जिला अध्यक्ष होंगे। उन्होंने शिकायत के साथ उनकी और जिला अध्यक्ष के बीच हुई बातचीत की ऑडियो भी पुलिस को दी।

JE को सस्पेंड करने का ऑर्डर…

पलवल ‌BJP जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया और जेई पवन कुमार के बीच बातचीत…

तेवतिया- मैं जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया बोल रहा हूं। JE पवन- हां, आप कहां से बोल रहे हैं।

तेवतिया- मैं भाजपा जिला अध्यक्ष बोल रहा हूं। JE पवन- हां जी

तेवतिया- जेई पवन कुमार, पहले आपको बोलने का तरीका सीखना चाहिए। JE पवन- कैसे?

तेवतिया- आपको बोलना भी नहीं आता? JE पवन- अरे, आप पहले अपना काम तो बताइए।

तेवतिया- कहना चाहता हूं कि भीकू के नंगला में एक ट्रांसफार्मर मंजूर हुआ है, उसे लगवा दीजिए। JE पवन- मेरी बात सुनिए, आप चाहे जो भी लग रहे हों, आप जो भी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हों, मैं अब कुछ नहीं लगाऊंगा, आप जो चाहें कर सकते हैं। मेरा नाम लिख लीजिए।

तेवतिया- मैं तुम्हारा इलाज करूंगा, चिंता मत करो। JE पवन- तुम मेरा इलाज करो। अगर तुम मुर्दा का बच्चा है तो…।

थोड़ी देर बातचीत बंद होने के बाद…

तेवतिया- हेलो JE पवन- बोले

तेवतिया- क्या कह रहे हो, अब बताओ साहब, मैं तब बैठा था। JE पवन- आप क्या कह रहे थे।

तेवतिया- मैं तुम्हें जूतों से इतना मारूंगा कि तुम्हें सब याद आएगा। JE पवन- मेरी बात सुनो, अगर तुम खुद को नेता समझते हो तो… इस बीच तेवतिया ने दखल दिया।

तेवतिया- बताओ क्या कार्रवाई करोगे। JE पवन- मैं कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हूं। मैं ऑफिस में बैठा हूं।

तेवतिया- तुम किस ऑफिस में बैठे हो? JE पवन- मैं पलवल ऑफिस में बैठा हूं।

तेवतिया- ठीक है, मैं वहीं आ रहा हूं। JE पवन- आओ

BJP नेताओं के ये बयान भी सुर्खियों में रहे…

BJP विधायक जांबा बोले- सरपंचनी को बुला दो, थोड़ी फीलिंग आएगी हाल ही में कैथल की पुंडरी सीट से विधायक सतपाल जांबा​ के​​​​​​ महिला सरपंच पर दिए बयान को लेकर विवाद हो गया है। यहां जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा- आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां है। इस पर सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर पर है। इसके बाद विधायक ने कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है। यह तो गलत बात है। अन्याय है। हालांकि बाद में विधायक ने सरपंच से माफी मांग ली। (पूरी खबर पढ़ें)

भाजपा नेता कौशिक बोले- कार्यकर्ता का चालान काटा तो मेवात ट्रांसफर करा दूंगा ​​बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले भाजपा उम्मीदवार दिनेश कौशिक ने 20 अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि भाइयों अपने वाहनों के पूरे कागज रखा करो। रही बात हेलमेट की तो कोई नहीं। पुलिस से मेरी बात करा दिया करो। कोई चालान काटे तो तुम मेरी बात करा दिया करो। अगर कोई पुलिसवाला बात न करे तो उसके कान पर फोन लगाकर मेरी बात करा देना।

अगर फिर भी चालान कट जाए तो उसका नंबर नोट कर लेना। उसको बहादुरगढ़ में नहीं छोडूंगा। उसका नंबर ऊपर दे दूंगा। वो मेवात ही जाएगा, बहादुरगढ़ में नहीं मिलेगा। मेरा वजन 60 किलो है। ये 60 किलो सब पर भारी पड़ जाएगा। अगर चुनाव जीत जाता तो मैं खतरनाक विधायक साबित होता।

बहादुरगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाजपा नेता दिनेश कौशिक।

बहादुरगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाजपा नेता दिनेश कौशिक।

पूर्व मंत्री ढांडा बोलीं- सरपंचों को नतीजे भुगतने पड़ेंगे पूर्व मंत्री और कलायत से चुनाव हारने वाली भाजपा उम्मीदवार कमलेश ढांडा ने 20 अक्टूबर को अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने मेरा समर्थन किया, मैं भी भरे मन से उनका समर्थन करूंगी। मैं उनके किसी काम में, विकास कार्यों की ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दूंगी।

बहुत सारे सरपंच बहक गए, उन्हें बहकाया गया कि कांग्रेस की सरकार आएगी और तुम लोग मालामाल हो जाओगे। दूसरे सरपंचों को भी कह देना, आपने जो अन्याय किया, उसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा।

पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा ने अपने निवास पर सरपंचों को लेकर बयान दिया था।

पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा ने अपने निवास पर सरपंचों को लेकर बयान दिया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular