हरियाणा में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) की लिखित परीक्षा में पकड़े गए सतीश ने चंडीगढ़ पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने हरियाणा पुलिस, दमकल विभाग समेत कई सरकारी नौकरियों में फर्जी भर्तियां कराने की साजिश रचने की बात कबू
.
पीयू व पीजीआई से मांगा रिकॉर्ड
आरोपी द्वारा किए गए खुलासे के बाद चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन-36 द्वारा मामले में पीयू और पीजीआई से रिकॉर्ड लेने के लिए लिखा गया। ताकि पता चल सके कि जो आरोपी सतीश ने पुलिस पूछताछ में कबूला है, वह सच है या झूठ।
दमकल विभाग कर्मी।
2015 में भी फर्जीवाड़े में पकड़ा गया था सतीश
जांच में खुलासा हुआ है कि सतीश पहले भी फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए पकड़ा जा चुका है। साल 2015 में सोनीपत में यूजीसी नेट परीक्षा में किसी और की जगह परीक्षा देते हुए वह गिरफ्तार हुआ था। इस मामले में सोनीपत में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है।
पहले भी कर चुकी पुलिस गिरफ्तार
साल 2023 में चंडीगढ़ पुलिस ने 44 पदों के लिए एएसआई भर्ती परीक्षा करवाई थी, जिसमें सतीश को असली उम्मीदवार की जगह परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया था।
नवीन, बृजेंद्र और दीपक नाम के उम्मीदवारों की जगह परीक्षा किसी और ने दी थी। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन असली परीक्षा देने वाले अभी भी फरार हैं। 273 फायरमैन कर्मियों की भर्ती में से कई पर फर्जीवाड़े का शक है।