कार्यवाहक सीएम नायब सैनी के सामने लीला राम गुर्जर ने रणदीप सुरजेवाला को चेतावनी दी।
हरियाणा के कैथल में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी लीला राम के बोल बिगड़ गए। उन्होंने कैथल से कांग्रेसी प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला को काला सांड कह दिया। वहीं आदित्य के पिता एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को भरे मंच से चेतावनी दी।
.
उन्होंने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम प्यार से चुनाव लड़ेंगे। अगर गुंडागर्दी दिखाओगे तो शहर में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है। अगर सुरजेवाला किसी गलतफहमी में हैं तो दूर कर लें। हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं।
लीला राम ने ये बात सोमवार को उदय सिंह किले पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में कही। इस रैली में हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी भी पहुंचे थे।
रैली में मौजूद लोग।
लीला राम बोले- शहर में क्या काले सांडों की संख्या कम थी लीला राम ने रणदीप सुरजेवाला और उनके बेटे आदित्य को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ये (सुरेजवाला) अमेरिका से सांड लेकर आया। पहले क्या शहर में काले सांडों की संख्या कम थी, जो इसे (आदित्य) लेकर आया। इसके भाई ने 20 साल सेवा की, उसे दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया। इससे पहले भी लीला राम गुर्जर विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं।
हमारे पोस्टरों को फाड़ रहे उन्होंने कहा कि सुरजेवाला के कार्यकर्ता आजकल बदतमीजी पर उतर आए हैं, वह जो होर्डिंग लगवाते हैं, उनको रात को उतरवा देते हैं। जो पोस्टर लगाए हैं, उनको फाड़ देते हैं। जबकि उन्होंने आज तक सुरजेवाला के कोई भी होर्डिंग और पोस्टर नहीं हटवाए।

लीला राम गुर्जर ने रणदीप सुरजेवाला को चेतावनी दी।
पिछले चुनाव में आईटीआई बूथ पर हुआ था झगड़ा बता दें कि पिछले चुनाव में भी लीलाराम और रणदीप सिंह सुरजेवाला के कार्यकर्ताओं के बीच शहर के आईटीआई बूथ पर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई थी। जिला प्रशासन ने आईटीआई बूथ को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा हुआ है।
कांग्रेस कैंडिडेट्स के भी बिगड़ चुके बोल…
कांग्रेस कैंडिडेट वीरेंद्र बोले- कुनबे के हिसाब से नौकरी लगाऊंगा, BJP वाले के कान मरोड़ूंगा करनाल के घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कैंडिडेट वीरेंद्र राठौर ने चुनावी रैली में कहा कि मैं कुनबों के हिसाब से नौकरियां लगवाऊंगा, मुझे पता है कि यह हिमालय चढ़ने जितना कठिन है, लेकिन मैं हिमालय चढ़ने का साहस रखता हूं।
इसके साथ ही उन्होंने घरौंडा के भाजपा उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक हरविंदर कल्याण को चेतावनी देते हुए कहा कि अक्टूबर में जब सरकार बनेगी तो हैफेड विभाग की सभी फाइलें खोली जाएंगी।
इससे पहले फरीदाबाद NIT से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा और असंध से शमशेर सिंह गोगी का विवादित सामने आया था। एक वीडियो में शमशेर सिंह गोगी कह रहे थे कि ‘सरकार बनेगी तो पहले अपने घर भरेंगे’। दूसरे वीडियो में नीरज शर्मा कह रहे थे कि ’50 वोट पर एक नौकरी दी जाएगी।’