Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeदेशहरियाणा CM ने PM मोदी को बताया स्पाइडरमैन: बोले- देश-हरियाणा में...

हरियाणा CM ने PM मोदी को बताया स्पाइडरमैन: बोले- देश-हरियाणा में विकास का जाल बिछाया; विपक्ष ने मोटा चश्मा पहना हुआ – Haryana News


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस बीफ्रिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्टून कैरेक्टर स्पाइडरमैन की संज्ञा दे डाली। दरअसल, सीएम सैनी इस दौरान केंद्रीय बजट और रेल बजट को लेकर बोल रहे थे।

.

इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पाइडरमैन हैं, जिन्होंने देश व हरियाणा में विकास का जाल बिछाने का काम किया है। पीएम का एक ही लक्ष्य है, वह लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाना है।

सीएम ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री ने केंद्रीय बजट में आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया है। पिछले 10 सालों से देश के हर वर्ग का विकास हो रहा है। सीएम सैनी ने केंद्रीय बजट को सबके विकास का बजट बताया। विपक्ष को ये नहीं दिखेगा, क्योंकि उसने मोटा चश्मा पहना हुआ है।

रेल बजट से हरियाणा में बिछेगा ट्रेनों का जाल

रेल बजट को लेकर सीएम सैनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस रेल बजट से हरियाणा के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी। इस बार के बजट में हरियाणा में रेलवे के क्षेत्र के विकास के लिए 3416 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री ने इस बार बजट में हरियाणा को 11 गुना पैसा बढ़ाकर दिया है।

इस साल सूबे में 823 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का काम हुआ पूरा है। कई ऐसी योजनाएं हैं, जो अभी पूरी होने वाली हैं। इससे रेलवे के क्षेत्र में सूबे में अच्छा विकास होगा। इससे पूरे हरियाणा में रेलवे का जाल बिछेगा।

विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मंत्रिमंडल सहयोगियों को आमंत्रित किया है। सूरजकुंड मेले का आयोजन 7 फरवरी से 23 फरवरी तक किया जाएगा।

12 लाख तक की आय टैक्स फ्री हुई

बजट पर सीएम ने कहा, आने वाले भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए यह अहम बजट है। केंद्रीय बजट समावेशी बजट है। ये आर्थिक रूपांतरण का आधार बनेगा। भारत के समग्र विकास के लिए उपयोगी साबित होगा केंद्रीय बजट। 2047 के प्रधानमंत्री के विजन विकसित भारत के संकल्प को इस बजट से मजबूती मिलेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि मध्यम वर्ग को इस बजट में बड़ी राहत मिली है। 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

किसानों के लिए कर्ज की लिमिट बढ़ाई

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने केंद्रीय बजट को किसानों के हित वाला बताया। उन्होंने कहा, पीएम धन-धान्य योजना की शुरुआत हो चुकी है। केंद्रीय बजट में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट बढ़ाई गई है। इस बजट से हरियाणा को काफी लाभ होगा। उद्योग के क्षेत्र में MSME उद्यमियों को राहत केंद्रीय बजट में दी गई है, लोन गारंटी बढ़ाई गई है।

बजट में हर वर्ग का पीएम ने ख्याल रखा

सीएम सैनी बोले, इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। व्यापारियों के लिए बजट में कई प्रावधान दिए गए हैं। केंद्र की सरकार सरकार ने सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव रखा गया। “मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताता हूं, कि उन्होंने देश में खिलौना निर्माण के उद्योग को बढ़ावा देने का बजट में फैसला किया है।

बजट की तारीख पर सीएम लेंगे फैसला

सीएम ने बताया, कैबिनेट की बैठक में बजट सेशन पर चर्चा हुई है। मीटिंग में तय किया गया है कि सुविधा के अनुसार बजट सत्र की तारीख तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि, आयुष्मान कार्ड से गरीब लोगों को लाभ मिल रहा है। हरियाणा में लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है। 19 से 20 लाख लोगों ने योजना का लाभ लिया है। आयुष्मान के तहत अस्पतालों को पैसा दे रहे हैं। दिल्ली के लोग आयुष्मान योजना से वंचित हैं, मोहल्ला क्लिनिक में सिर्फ फर्स्ट एड की सुविधा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular