Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा CM बोले- सिंचाई नहीं, पीने के पानी का मामला: सैनी...

हरियाणा CM बोले- सिंचाई नहीं, पीने के पानी का मामला: सैनी ने कहा- इतिहास में ऐसा विवाद नहीं; यह निम्न स्तर की राजनीति, चुनाव आ गए – Haryana News



हरियाणा सीएम पंचकूला में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए।

पंजाब के द्वारा भाखड़ा नहर से पानी रोक दिए जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “यह सिंचाई के पानी का नहीं बल्कि पीने के पानी का मामला है। हमारी संस्कृति में, हमने अपने गुरुओं से सीखा है कि हम किसी अजनबी को भी पानी पिलाकर उसका स्वागत

.

अरविंद केजरीवाल ने पहले भी हरियाणा पर पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। दिल्ली की हार बर्दाश्त नहीं हुई इसलिए अरविंद केजरीवाल सदमे में हैं। मैं भगवंत मान से कहूंगा कि लोगों के हित में काम करें, बाहर आकर काम करें।”

हरियाणा CM की पानी के मुद्दे पर 3 अहम बातें…

घटिया राजनीति छोड़े आम आदमी पार्टी

सीएम नायब सैनी ने कहा- “चुनाव आ गया है। अब AAP सरकार ऐसा ही करेगी। पंजाब के लोग ये समझ रहे हैं। AAP ये गंदी राजनीति कब तक करेगी। विकास की राजनीति कब करेगी? पंजाब संतों की धरती है, यहां के लोग सबको पानी पिलाते थे, वह मस्त रहते थे, बिना किसी भेदभाव के सबको पानी पिलाते थे। हमें यहां के संतों से प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए। ये घटिया राजनीति छोड़िए।”

पंजाब हमारा बड़ा भाई, अपने हिस्से का पानी देंगे

सीएम ने आगे कहा, “लोग तो बुला बुलाकर पीने का पानी पिलाते हैं। आज तक के इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई भी विवाद नहीं हुआ। पंजाब हमारा बड़ा भाई है, क्यों दोनों के बीच डिफरेंस खड़ा कर रहे हैं। मेरा घर है पंजाब, क्या हम जाएंगे नहीं पंजाब। अगर पंजाब प्यासा रहता है तो हम अपने हिस्से का पानी वहां के लोगों को देंगे। मान सरकार के कारण हमारा पानी पाकिस्तान चला जाएगा।”

दिल्ली की हार से सदमे में केजरीवाल

सीएम सैनी ने कहा- इन्हें दिल्ली की हार बर्दाश्त नहीं हो रही है। अरविंद केजरीवाल सदमे में पड़े हैं। दिल्ली में उन्होंने सब्जबाग दिखाए, अब यही पंजाब में दिखाने की कोशिश करेंगे। मान साहब को सलाह दे रहा हूं कि अभी चुनाव में एक डेढ़ साल का समय है। वह घर से निकलकर पब्लिक के लिए काम करो। ये नहीं कि शाम को दो यार इकट्‌ठे हो जाते हैं। मेरे से सारी बात मत निकलवाओ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular